अपना मालवा ( खाऊ- उजाडू सभ्यता में)- [ प्रभाष जोशी ]- हिंदी- CH- 4th- अंतराल- Summary

अपना मालवा ( खाऊ- उजाडू सभ्यता में)- [ प्रभाष जोशी ]- हिंदी- CH- 4th- अंतराल- Summary

अपना मालवा- Summary- Notes

( Introduction )

लेखक ने पाठ में मालवा के मौसम नदियों, वहां के जनजीवन और संस्कृति का वर्णन किया है।

मालवा में बारिश

मालवा में जब बरसात की झड़ी लगती है, तो वहां के जनजीवन पर काफी प्रभाव पड़ता है !
जनजीवन पर बारिश का प्रभाव !
किसानों की फसल ज्यादा पानी के कारण गल जाती है !
पर आगे की फसलों की सिंचाई के लिए पानी इकट्ठा हो जाता है !
बारिश होने के कारण गेहूं और चने की फसल अच्छी होती है परंतु सोयाबीन की गल जाती है !
बरसात के कारण लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है !
नदियों में बाढ़ आना !

पहले जैसी बारिश न होना

  • मनुष्य ने प्रकृति में बहुत सारे बदलाव किए हैं जिससे कि वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ गई है !
  • नदी और तालाब गाद से भर गए हैं !
  • उद्योगों से निकलने वाली गैसों से पर्यावरण गर्म हो रहा है !
  • वायु प्रदूषण !

आज के इंजीनियरों का भ्रम

आज के इंजीनियर पश्चिमी शिक्षा को उच्च मानते हैं उनका मानना है कि जल संरक्षण की जानकारी हमें पश्चिमी देशों से मिली है !
वह ऐसा मानते हैं कि पहले के जमाने के लोग इस बारे में कुछ नहीं जानते थे !
लेकिन यह उनका भ्रम है पहले के समय में ऐसे राजा हुए जिन्होंने जल संरक्षण के लिए बड़े बड़े तालाब और बावड़ी बनवाई !
राजाओं के नाम
विक्रमादित्य
भोज
मुंजाल

ओमकेश्वर में नर्मदा पर बांध

  • लेखक ने देखा ओंकेश्वर में नर्मदा पर बांध बन रहा था यह सीमेंट और कंक्रीट के विशाल राक्षस जैसा था !
  • ऐसा लग रहा था मानो नर्मदा नदी बांध से चिढ़ रही हो बांध के कारण नदी के वेग में रुकावट आ गई !

नदियां गंदे पानी के नाले

  • मानव ने विकास के लिए नए नए प्रयोग किए और उद्योगों की स्थापना की और उद्योगों से निकलने वाले कचरे को नदियों में बहा देने से नदियां गंदे नालों में बदल गई !
  • पूजा सामग्रियों को नदियों में फेंका जाता है !
  • शिप्रा, चंबल, नर्मदा, चोरल नदियां गंदी हो रही है !
  • हम जिसे विकास की औद्योगिक सभ्यता कहते हैं वह वास्तव में उजाड़ की असभ्यता है !

वातावरण गर्म होने के कारण

  • पेड़ों की कटाई
  • उद्योगों का दुआ
  • हानिकारक गैसें

यूरोप और अमेरिका की भूमिका

  • उद्योगों का सबसे अधिक विकास यूरोप और अमेरिका में हुआ है !
  • इन देशों ने नए नए प्रयोगों से वातावरण में हानिकारक गैसें फैलाई !
  • यह देश अपनी इस जीवन शैली से समझौता नहीं करना चाहते !

वातावरण गर्म होने के प्रभाव

  • ध्रुवों की बर्फ पिघलना
  • मौसम चक्र बिगड़ना
  • लद्दाख में बर्फ की जगह पानी गिरना
  • मालवा में कम बरसात

Multiple Choice questions

Q- 1 अब मालवा में वैसा पानी नहीं गिरता जैसे पहले गिरता था उसका कारण क्या है ?
A- क्योंकि मौसम अत्यधिक गर्म होता है
B- पेड़ों की अत्यधिक कटाई के कारण
C- अधिक घर बनने के कारण
D- इनमें से कोई नहीं
उत्तर- B- पेड़ों की अत्यधिक कटाई के कारण

Q- 2 पर्यावरण का विनाश से बचाने के लिए क्या करना चाहिए ?
A- पेड़ों की कटाई
B- फूलों का निर्माण
C- वृक्षारोपण
D- इनमें से सभी
उत्तर- C- वृक्षारोपण

Q- 3 आज के इंजीनियर ऐसा क्यों समझते हैं कि पानी का प्रबंध वह अच्छा कर सकते हैं पुराने समय के लोगों की तुलना में ?
A- क्योंकि आज के इंजीनियर अपने तकनीकी ज्ञान को बहुत उच्च मानते हैं
B- उनको लगता है पुराने समय के लोगों के पास तकनीक नहीं थी
C- उनको लगता है पुराने समय के लोग तकनीकी शिक्षा से अनजान थे
D- उपरोक्त सभी
उत्तर- D- उपरोक्त सभी

Q- 4 विक्रमादित्य जैसे राजाओं ने पानी को रोकने के लिए क्या इंतजाम किए
A- सैनिकों को प्रशिक्षण दिए
B- किलो को चारों तरफ से गिराया गया
C- तालाब और कुएं का निर्माण हुआ
D- इनमें से कोई भी नहीं
उत्तर- C- तालाब और कुएं का निर्माण हुआ

Q- 5 धरती का वातावरण गर्म क्यों हो रहा है कारण बताइए ?
A- क्योंकि पुलों का निर्माण अत्यधिक हो रहा है
B- क्योंकि बहुत सारी जैसे की मात्रा बढ़ रही है
C- कार्बन डाइऑक्साइड वृद्धि हो रही है
D- उपरोक्त सभी
उत्तर- C- कार्बन डाइऑक्साइड वृद्धि हो रही है

VIDEO WATCH

ASK ANY PROBLEM

What's Your Reaction?

like
227
dislike
22
love
91
funny
16
angry
11
sad
9
wow
71