निर्धनता एक चुनौती- Class 9th Economics Chapter- 3rd ( Poverty as a Challenge ) Notes in hindi

1- निर्धनता से क्या अभिप्राय है ?
उत्तर- निर्धनता का अर्थ है जो व्यक्ति जीवन जीने के लिए न्यूनतम उपभोग अर्थात रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा जैसी मानवीय आवश्यकताओं को प्राप्त ना कर पा रहा हो !
2- निर्धनता को हटाने के लिए सरकार द्वारा किए गए प्रयासों के बारे में बताएं ?
उत्तर- 1- प्रधानमंत्री रोजगार योजना
2- स्वर्ण जयंती ग्रामीण स्वरोजगार योजना
3- प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना
4- राष्ट्रीय काम के बदले भोजन योजना
5- राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अधिनियम
ये सभी योजनाओं का उद्देश्य था गरीब लोगों को निर्धनता रेखा से ऊपर लाने का था
3- शहरी निर्धनता से क्या अभिप्राय है ?
उत्तर- शहरी क्षेत्रों में निर्धन लोगों में रिक्शा चलाने वाले, मोची, निम्न मजदूरी पाने वाले श्रमिक इत्यादि आते हैं इनके पास भौतिक परिसंपत्ति नहीं होती और यह अक्सर बस्तियों में रहते हैं
4- ग्रामीण निर्धनता से क्या अभिप्राय है ?
उत्तर- ग्रामीण निर्धनता का अर्थ है गांव में गरीबी जन से ग्रामीण क्षेत्रों में भूमिहीन किसान, लघु एवं सीमांत किसान इत्यादि।
5- ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र में लोगों को कितनी कैलोरी प्रतिदिन की आवश्यकता होती है ?
उत्तर- ग्रामीण क्षेत्रों में 2400 कैलोरी प्रति व्यक्ति प्रतिदिन तथा शहरी क्षेत्रों में 2100 कैलोरी प्रति व्यक्ति प्रतिदिन ।
6- निर्धनता के कारण बताइए ?
उत्तर- उच्च जनसंख्या वृद्धि
- भूमि और अन्य संसाधनों का और समान तरीके से वितरण
- सामाजिक और सांस्कृतिक कारण
- ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के कारण आर्थिक विकास का निम्न स्तर।
7- भारत के किस राज्य में गरीबी कम हुई है कारण सहित बताइए ?
उत्तर -पंजाब और हरियाणा में उस कृषि वृद्धि दर से गरीबी कम हुई है
-पश्चिम बंगाल में भूमि सुधारों के माध्यम से गरीबी कम हुई है
-आंध्र प्रदेश तथा तमिलनाडु ने अनाज के सार्वजनिक वितरण के द्वारा निर्धनता को कम किया है
-केरल ने मानव संसाधनों पर ज्यादा ध्यान देकर निर्धनता को कम किया है
8- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार अधिनियम 2005 का वर्णन करें
उत्तर -गांव वाले क्षेत्रों में आजीविका सुरक्षित करना मुख्य उद्देश्य था
-साल में कम से कम 100 दिनों के रोजगार की गारंटी देना
-एक तिहाई रोजगार महिलाओं के लिए आरक्षित कर देना
-आवेदक को 15 दिन के अंदर अगर रोजगार नहीं उपलब्ध कराया जाता था तो उस समय वह आवेदक बेरोजगारी भत्ते का हकदार होगा
-गांव के इलाके और शहरों के छोटे इलाकों में शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर का सृजन कराना।
9- भारत में कौन से दो राज्य सबसे ज्यादा निर्धन है ?
उत्तर- बिहार और ओडिशा
10- भारत में निर्धनता रेखा का आकलन कैसे किया जाता है ?
उत्तर- भारत में निर्धनता रेखा का निर्धारण करते समय जीवन जीने के तरीके, खाद्य एवं चिकित्सक संबंधी आवश्यकताओं पर ज्यादा विचार किया जाता
2011- 2012 में किसी व्यक्ति के दिन निर्धनता रेखा का निर्धारण ग्रामीण क्षेत्रों में ₹816 और शहरी क्षेत्रों में ₹1000 प्रति महीने से किया जाता था
11- उन सामाजिक और आर्थिक समूह के बारे में बताइए जो सर्वाधिक निर्धन है ?
उत्तर- न्यूनतम आवश्यकता आय की उपलब्धता
सभी को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना
शिक्षा, रोजगार व सुरक्षा उपलब्ध करवाना
12- किसी व्यक्ति को कब गरीब माना जाता है ?
उत्तर- किसी व्यक्ति को गरीब तब माना जाता है
जब उसकी आमदनी भी उसकी पूरी आवश्यकताओं की पूर्ति ना कर पा रही हो
उपभोग का स्तर गिर जाए ।
What's Your Reaction?






