Board Exam की तैयारी में निम्न बातों को ध्यान रखे !!

Board Exam की तैयारी में निम्न बातों को ध्यान रखे !!

प्रिय विद्यार्थी जैसा कि आपको ज्ञात होगा की परीक्षा में हमेशा प्रश्न Ncert की पुस्तक से पूछे जाते हैं आपको हमेशा Ncert को बहुत ध्यान से पढ़ना है

1- Important Dates और point को underline जरूर करें 

बच्चों को हमेशा important Dates याद नहीं होते इनके याद करने के बहुत सारे तरीके होते हैं जैसे कि आप इनकी घटनाओं को क्रम में लगाकर याद कर सकते हो आपको इससे बेहतर याद होगा साथ ही आपको सभी जरूरी चीजों को अंडरलाइन करते चलना है अंडरलाइन करते समय ही आपको बहुत सारी चीजें याद होती चली जाएगी

2- Short Notes बनाते रहें

ध्यान दें जिस समय आप केवल किताबों को पढ़ रहे हैं वह समय आपके लिए बिल्कुल अच्छा होता है कि आप उस समय शॉर्ट नोट्स बनाएं और जिस समय आप की परीक्षा होगी उससे कुछ दिन पहले ही आपको वह शॉर्ट नोट्स पढ़ लेने हैं जिससे आपके छोटे अंकों के प्रश्न आसानी से हल हो जाएंगे

3-ग्रुप में पढ़ाई करते हो तो यह जरुर याद रखे 

अगर आप ग्रुप में स्टडी करते हो तो कुछ चीजों का ध्यान जरूर दें पहली बात अगर उस ग्रुप में केवल मनोरंजन होता है तो आप उस ग्रुप में स्टडी ना करें उससे बेहतर यह होगा कि आप अकेले पढ़ाई करें या केवल उस मित्र के साथ पढ़ाई करें जिसको किसी खास विषय में अधिक जानकारी हो

4- परीक्षा के 1 दिन पहले यह अवश्य करें

परीक्षा के 1 दिन पहले स्ट्रेस ना लें उस दिन केवल थोड़ा सा रिवीजन करें और रात को पूरी नींद लें क्योंकि बच्चे यह गलती करते हैं कि जिस दिन पेपर होता है उससे एक रात पहले बहुत मेहनत करते हैं और पूरी नींद नहीं लेते जिसका नुकसान उन्हें अगले दिन परीक्षा में होता है

What's Your Reaction?

like
47
dislike
1
love
18
funny
3
angry
3
sad
1
wow
9