Class 10th Economics Chapter - 4th वैश्वीकरण और भारतीय अर्थव्यवस्था ( Globalisation and the Indian economy) Notes In Hindi

Class 10th Economics Chapter - 4th  वैश्वीकरण और भारतीय अर्थव्यवस्था ( Globalisation and the Indian economy) Notes In Hindi

1- बहुराष्ट्रीय कंपनियां किसे कहते हैं ?

यह कंपनियां होती है जो एक से अधिक देशों में उत्पादन पर अपना नियंत्रण रखती हैं

2- वैश्वीकरण किसे कहते हैं ?

प्रौद्योगिकी में सुधार, व्यापार और निवेश नीतियों का उदारीकरण तथा विश्व व्यापार संगठन का दबाव

3- उदारीकरण किसे कहते हैं ?

देश में वस्तुओं और सेवाओं का मुक्त प्रवाह तथा व्यापार अवरोधों का हटाया जाना उदारीकरण कहलाता है

4- अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष क्या होता है ?

एक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्था जो अपने सदस्य राष्ट्रों को विदेशी मुद्रा उपलब्ध कराती है ताकि वे विदेशी मुद्रा के अभाव से उभर सके

5- विदेशी निवेश किसे कहते हैं ? 

भारत में उद्योग खोलने और भारतीय कंपनियों के अंशों को खरीदने में विदेशी मुद्रा का निवेश, विदेशी निवेश क्या लाता है

6- नई आर्थिक प्रणाली की मुख्य विशेषता क्या है ?

1- उदारीकरण
2- वैश्वीकरण
3- निजीकरण

7- भारत में नई आर्थिक नीति कब लागू की गई ?

1991 में

8- वैश्वीकरण के द्वारा लोगों को आपस में जोड़ने का क्या परिणाम होगा ?

उत्पादकों में पहले से अधिक प्रतियोगिता

9- विनिवेश का अर्थ बताइए ?

सार्वजनिक क्षेत्र की पूंजी के एक भाग की निजी क्षेत्र को बिक्री

10- व्यापार अवरोधक से क्या तात्पर्य है ?

सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की नीतियों को अपनाकर विदेशों से होने वाले आयात में अवरोध उत्पन्न करना ही व्यापार अवरोधक कहलाता है जैसे आयत कर

11- न्याय संगत वैश्वीकरण क्या है ?

वैश्वीकरण से श्रमिकों, छोटे बड़े उद्योगों तथा विकसित एवं विकासशील देशों को लाभ हो तो ऐसा विदेशी व्यापार, न्याय संगत वैश्वीकरण होगा

12-  विदेशी व्यापार के उदारीकरण से आप
क्या समझते हैं?

उत्तर : दूसरे देशों से होने वाले व्यापार पर अवरोधों या
प्रतिबंधों को हटाना ही विदेशी व्यापार का उदारीकरण कहलाता
है।

13 - वैश्वीकरण से आप क्या समझते हैं ? 

उत्तर : वैश्वीकरण का अर्थ :
(1) देश के भीतर और बाहर वस्तुओं के स्वतंत्र आवागमन
में बाधक व्यापार अवरोधों का हटाया जाना।
(2) प्रौद्योगिकी का स्वतंत्र प्रवाह सुनिश्चित करना।
(3 ) वातावरण और प्रस्तावों की सहज स्वीकृति
सुनिश्चित करते हुए दोनों तरह के विदेशी निवेश (सीधा और
अंशों की खरीद वाला) का समर्थन करना।
(iv) मानव- कौशल का मुक्त प्रवाह सुनिश्चित करना।

14- व्यापार और निवेश की नीतियों के उदारीकरण ने किस
प्रकार वैश्वीकरण की प्रक्रिया की सहायता की है?

उत्तर : व्यापार एवं निवेश नीतियों में उदारीकरण ने वैश्वीकरण
को प्रक्रिया की निम्नलिखित रूप से सहायता की है :
(1) उदारीकरण के साथ ही व्यापारिक घरानों को अपने
इच्छित उत्पादों के आयात या निर्यात के संबंध में फैसला लेने की
स्वतंत्रता मिल गई है।
(2) वस्तुओं का आयात-निर्यात अपेक्षाकृत आसानी से
किया जा सकता है।
(3) विदेशों में भी कारखाने एवं कार्यालय खोल
सकती हैं : जैसे फोर्ड मोटर्स।
(4) सरकार द्वारा पहले से बहुत कम प्रतिबंध लगाया
जाता है तथा इसलिए उन्हें उदार भी कहा जाता है।

15- बहुराष्ट्रीय कंपनियां किन अलग-अलग तरीकों से दूसरे देशों में उत्पादन पर अपना नियंत्रण रखती है ?

 उत्तर : बहुराष्ट्रीय कम्पनियाँ दूसरे देशों में निम्न प्रकार से
उत्पादन या उत्पादन पर नियंत्रण स्थापित करती हैं :
(i) बहुराष्ट्रीय कम्पनियाँ दूसरे देशों के कुछ स्थानीय कम्पनियों
के साथ संयुक्त रूप से अर्थात् साझेदारी से उत्पादन प्रारंभ
करती हैं।
(iii) स्थानीय कम्पत्तियों को खरीदकर अपने उत्पादन का
विस्तार करती हैं।
(iv) आपूर्ति के लिए स्थानीय कम्पनियों का उपयोग करती
हैं। आगे ये वस्तुएँ अपने ब्रांड के अन्तर्गत उपभोक्ताओं को बेच
देती हैं।

VIDEO WATCH

ASK ANY QUESTION CLICK HERE

What's Your Reaction?

like
20
dislike
6
love
8
funny
5
angry
9
sad
7
wow
9