संसाधन के रूप में लोग Class 9th Economics Chapter- 2nd- People as resources Notes in hindi

संसाधन के रूप में लोग Class 9th Economics Chapter- 2nd- People as resources Notes in hindi

1- मानव पूंजी किसे कहते हैं ?

उत्तर- कौशल और उसमें निहित उत्पादन के ज्ञान का स्टॉक अथवा भौतिक पूंजी पर लगने वाले श्रम को मानव पूंजी कहते हैं

2- मानव पूंजी निर्माण से क्या अभिप्राय है ?

उत्तर- मानव संसाधनों का और अधिक शिक्षा तथा स्वास्थ्य द्वारा विकसित किया जाना है मानव पूंजी निर्माण कहलाता है

3- मानव संसाधन से आप क्या समझते हैं ?

उत्तर- अन्य संसाधनों से उच्चतम जैसे भूमि से पूंजी से इन सभी से श्रेष्ठ क्योंकि यह सभी संसाधन स्वयं अपना उपयोग नहीं कर सकते लेकिन मानव संसाधन एक सजीव है और क्रियाशील है जो स्वयं से अपना उपयोग कर सकते हैं

4- प्राथमिक क्षेत्र द्वितीय क्षेत्र और तृतीय क्षेत्र को को अर्थव्यवस्था का क्षेत्र कहा जाता है इनके बारे में बताएं ?

उत्तर- प्राथमिक क्षेत्र
प्राथमिक क्षेत्रक प्राथमिक उत्पाद का क्षेत्र के जैसे कृषि, खनन आदि
द्वितीय क्षेत्रक
द्वितीय शतक विनिर्माण का क्षेत्र है जिसमें प्राथमिक उत्पादों से दूसरे स्तर के उत्पाद बनाए जाते हैं  उदाहरण के लिए लोहा इस्पात उद्योग
तृतीय क्षेत्र
तृतीय क्षेत्र से अभिप्राय है सेवा क्षेत्र जिनमें सभी प्रकार की सेवाएं शामिल है जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य बैंकिंग इत्यादि

5- गैर बाजार क्रिया क्या होती है ?

उत्तर- इसमें प्राथमिक उत्पादों का उपयोग तथा अचल संपत्तियों का स्वालेखा उत्पादन इसमें शामिल किया जाता है

6- बाजार क्रियाएं क्या होती है ?

उत्तर- वेतन या लाभ के उद्देश्य से की गई क्रियाओं के लिए पारिश्रमिक का भुगतान किया जाता है इसमें सरकारी सेवा सहित वस्तुओं या सेवाओं का उत्पादन को भी इसके अंतर्गत शामिल किया जाता है

7- मृत्यु दर से आप क्या समझते हैं ?

उत्तर- मृत्यु दर से अभिप्राय एक विशेष अवधि में प्रति 1000 व्यक्तियों के पीछे मरने वाले लोगों की संख्या मृत्यु दर कहलाती है

8- जन्म दर से आप क्या समझते हैं ?

उत्तर- जन्म दर से अभिप्राय 1 वर्ष से कम आयु के शिशुओं की मृत्यु से है इसे जन्म दर कहते हैं

9- बेरोजगारी से आप क्या समझते हो ?

उत्तर- बेरोजगारी का अभिप्राय वह दशा या स्थिथि है जब प्रचलित मजदूरी दर पर काम करने के इच्छुक लोगों को रोजगार प्राप्त नहीं होता इसे बेरोजगारी कहते हैं

10- मौसमी बेरोजगारी किसे कहते हैं ?

उत्तर- मौसमी बेरोजगारी का अर्थ है जब लोग वर्ष के कुछ महीनों में रोजगार प्राप्त नहीं कर पाते जैसे कि एक ऐसा काम जो 1 साल में केवल 4 या 5 महीने ही चलता है

11- शहरी बेरोजगारी से क्या अभिप्राय है ?

उत्तर- शहरी बेरोजगारी का अर्थ है शहरी क्षेत्रों के मामले में शिक्षित बेरोजगारी एक सामान्य बात है जैसे कि मैट्रिक्स, स्नातक और डिग्री धारी अनेक युवा रोजगार पाने में असमर्थ होते हैं इसे शहरी बेरोजगारी कहते हैं

12- भारत में बेरोजगारी के कारण बताइए ?

उत्तर- 1- बढ़ती जनसंख्या
2- कृषि क्षेत्र में विकास की गति बहुत धीमी
3- शिक्षा पद्धति व्यवहारिक नहीं है
4- तकनीकी विकास बहुत धीमी है और अव्यवस्थित है
5- औद्योगिक और सेवा क्षेत्र सीमित है

VIDEO WATCH

ASK ANY QUESTION CLICK HERE

What's Your Reaction?

like
34
dislike
12
love
12
funny
8
angry
6
sad
8
wow
10