पालमपुर गांव की कहानी Class 9th Economics Chapter- 1st- The story of village Palampur Notes in hindi

पालमपुर गांव की कहानी Class 9th Economics Chapter- 1st- The story of village Palampur Notes in hindi

1- पालमपुर गांव में कुल कितने परिवार रहते थे ?

उत्तर- 450 परिवार

2- पालमपुर गांव में शिक्षा की व्यवस्था किस प्रकार की थी ?

उत्तर- पालमपुर गांव में एक हाई स्कूल था और 2 प्राथमिक विद्यालय थे

3- बहुविध फसल प्रणाली क्या होती है ?

उत्तर- 1 वर्ष में किसी भी भूमि पर एक से अधिक फसल लगाने के तरीकों को बहुविध फसल प्रणाली कहा जाता है

4- H.Y.V बीज का क्या मतलब होता है ?

उत्तर- इसका अर्थ होता है कि ज्यादा पैदावार करने वाली बीज

5- छोटे किसान किसे कहा जाता था ?

उत्तर- छोटे किसान उन किसानों को कहा जाता था जो स्वयं के परिवारों के साथ अपने खेतों में स्वयं काम करते थे

6- स्थाई पूंजी और कार्यशील पूंजी किसे कहा जाता है ?

उत्तर- उत्पादन के समय इस पूंजी का कई वर्षों तक उपयोग होता है उदाहरण के लिए औजार, मशीन, भवन आदि

7- कार्यशील पूंजी किसे कहा जाता है ?

उत्तर- उत्पादन की प्रक्रिया के दौरान यह पूंजी समाप्त हो जाती थी उदाहरण के लिए नगद पैसा।

8- पालमपुर में बिजली प्रसार ने किस प्रकार किसानों की अत्यधिक मदद की ?

फसल को उपजाऊ बनाने के लिए बिजली के प्रसार ने सिंचाई की व्यवस्था को अच्छा कर दिया जिससे किसान अपनी फसल की सिंचाई को आसानी से कर सकें
उत्तर- कुएं से पानी निकालने में सहायता भी मिली। किसानों को कुएं से पानी निकालना पड़ता था जिससे उनको अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ता है लेकिन बिजली के प्रसार में इस काम में भी उनकी अत्यधिक सहायता की

9- वस्तुओं और सेवाओं के उत्पादन के लिए किन किन सामग्री की आवश्यकता पड़ती थी ?

उत्तर- 1- जमीन
सबसे पहले तो भूमि की आवश्यकता पड़ती थी जहां पर वह अपनी फसल को लगाएंगे
2- श्रम
उसके बाद उन्हें श्रमों की आवश्यकता पड़ती थी जो कि ज्यादा फसल उगाने में उनकी सहायता करते थे
3- पूंजी
पैसों की आवश्यकता पड़ती थी जो कि शाम को देना था और अच्छी गुणवत्ता वाले बीजों को खरीदना पड़ता था

10- पालमपुर में खेतीहर श्रमिकों की मजदूरी न्यूनतम मजदूरी से कम क्यों थी ?

उत्तर- पालमपुर में खेतीहर श्रमिकों की मजदूरी न्यूनतम मजदूरी से कम इसलिए है क्योंकि यहां पर काम कम है और मजदूरों की संख्या ज्यादा है इसलिए मजदूर स्वयं ही कम मजदूरी दर पर काम करने के लिए तैयार हो जाते हैं यहां पर मजदूरों को काम करने पर अधिक प्रतियोगिता पाया जाता है और पालमपुर गांव के ज्यादातर मजदूर कार्य करने में कुशल नहीं है

VIDEO WATCH

ASK ANY QUESTION CLICK HERE

What's Your Reaction?

like
39
dislike
15
love
15
funny
12
angry
20
sad
9
wow
21