Students यह गलतियां नही करें l

Students  यह गलतियां नही करें l

= जैसे ही आप कक्षा 12 में आते हो आपको एक लक्ष्य तैयार कर लेना है 
= आपको शुरू से ही पूरे वर्ष अच्छे तरीके से पढ़ाई करनी है
= बहुत से विद्यार्थी आरंभ में पढ़ाई नहीं करते लेकिन जब साल का अंत होने वाला होता है या परीक्षा नजदीक आती है तब वह पढ़ाई के प्रेशर से तनावग्रस्त हो जाते हैं
=अगर शुरू से ही पढ़ाई करते रहेंगे आप का सिलेबस समय पर पूरा हो जाएगा और अंत में आपके पास रिवीजन का भी समय बच जाएगा
= अगर आप प्रश्नों को रटते हैं तो यह आदत छोड़ दीजिए प्रश्नों को समझिए, उनके उत्तर को समझिए, अपने शब्दों में लिखिए लेकिन प्रश्नों को रटते से बचें
= विद्यालय में जो भी पढ़ाया जाता है उसे अच्छे से समझिए तथा अपनी नोटबुक में लिखें भी
= स्कूल से मिला  हुआ काम समय पर पूरा करिए जिससे आपको बाद में पढ़ने का समय मिल जाए
= आपको सदैव एक टाइम टेबल बना कर रखना है यदि आप टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाई करेंगे तो आपको अच्छे से समझ आएगा
= बहुत से विद्यार्थी गाइड और नोट्स के पीछे भागते हैं लेकिन आपको एक बार एनसीईआरटी की किताब जरूर पढ़नी है उसके बाद आप स्वयं के नोट्स बनाएं
= विद्यार्थी जीवन में बहुत ही संयम की आवश्यकता होती है आप रोजाना हल्का व्यायाम करें और हल्का खाना खाए
= अगर आप समूह में पढ़ाई करते हैं तो यह आपके लिए काफी लाभदायक होगा
= अक्सर आप अलग अलग जगह से नोट्स इक्ट्ठा कर लेते हो 
= ऐसा न करे, किसी एक शिक्षक को फ़ॉलो करिए उसके नोट्स पढ़िए 
= क्योंकि जब आप अलग-अलग नोट्स पढ़ोगे तो आपको कन्फ्यूजन हो सकता है
= बहुत से विद्यार्थी घंटों मोबाइल पर वीडियो गेम खेलते हैंअगर आपको भी ऐसी आदत लग गई है तो इसे छोड़ने का प्रयास करें क्योंकि इससे आपकी आंखों को तकलीफ हो सकती है और पढ़ाई से ध्यान दी भटकता है
= बहुत से विद्यार्थी सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय रहते हैं अगर आप बोर्ड के विद्यार्थी हैं और बोर्ड एग्जाम देने वाले हैं तो ऐसे में सोशल मीडिया का इस्तेमाल कम से कम करें इससे आपका ध्यान आपकी पढ़ाई में लगेगा
= विद्यार्थी जीवन में आपका समय बहुत ही बहुमूल्य होता है लेकिन बहुत से विद्यार्थी समय की कदर नहीं करते हैं इसके बाद उन्हें अंत में रोना पड़ता है आप अपने हर एक मिनट को कीमती माने और उसको सही जगह लगाएं अधिक से अधिक पढ़ने सीखने का प्रयास करें
= NCERT की किताबों को पढ़िए तथा विद्यालय के द्वारा उपलब्ध कराए गए क्वेश्चन बैंक पर विशेष ध्यान दें यह आपकी तैयारी बहुत अच्छी करा देंगे
= आपको पिछले कम से कम पांच से सात वर्षों के पेपर जरूर सॉल्व कर के देखने हैं इससे आपकी लिखने की गति तेज हो जाएगी और आप परीक्षा में अच्छे से लिख सकेंगे
= जब भी आप पुराने पेपर को सॉल्व करने के लिए बैठे हैं तो समय का विशेष ध्यान रखें आपको 3 घंटे के अंदर ही पूरा पेपर करने का प्रयास करना है बिल्कुल वैसे जैसे आप परीक्षा भवन में बैठे हो

What's Your Reaction?

like
1773
dislike
183
love
508
funny
212
angry
141
sad
168
wow
458