( बिस्कोहर की माटी )- [ विश्वनाथ त्रिपाठी]- हिंदी- CH- 3rd- अंतराल- Summary

( बिस्कोहर की माटी )- [ विश्वनाथ त्रिपाठी]- हिंदी- CH- 3rd- अंतराल- Summary

बिस्कोहर की माटी- Summary- Notes

( Introduction )

विश्वनाथ त्रिपाठी द्वारा रचित उनकी आत्मकथा का एक अंश है !
( आत्मकथा का नाम- नंगातलाई का गांव )
इसमें लेखक ने अपने गांव, वहां के जीवन और आसपास के प्राकृतिक परिवेश का वर्णन किया है !
लेखक ने गांव में पाए जाने वाले फूलों और जहरीले सांपों का भी वर्णन किया है !

फोइयां ( जल पुष्प)

एक फूल
कुमुद/ ( कोका बेली )
सर्दियों में जहां भी गड़ढो में पानी होता है वहां उग जाता है
दूधिया रंग
नशीली खुशबू

बच्चे का मां में संबंध

  • लेखक के अनुसार यह संबंध अद्भुत होता है !
  • बच्चा जन्म लेते ही मां का दूध भोजन के रूप में ग्रहण करता है !
  • नवजात शिशु के लिए मां का दूध अमृत के समान होता है !
  • बच्चा मां से दूध ही नहीं साथ संस्कार भी ग्रहण करता है !
  • बच्चा रोता है मां को मारता है, मां भी कभी-कभी मारती है फिर भी बच्चा मां से चिपटा रहता है !
  • चांदनी रात में खटिया पर बैठकर जब मां बच्चों को दूध पिलाती हैं तब बच्चा दूध के साथ साथ चांदनी के आनंद को महसूस करता है !

विश्वनाथ पर अत्याचार

  • विश्वनाथ अभी मां का दूध पीता था की उसके छोटे भाई का जन्म हो गया, मां के दूध पर छोटे भाई का अधिकार हो गया !
  • विश्वनाथ को गाय का दूध पीना पड़ा, और दाई के साथ चटाई पर सोना पड़ा !
  • यह विश्वनाथ के साथ अत्याचार हुआ !

मां की तुलना बत्तख से

  • दिलशाद गार्डन में लेखक बत्तखों को देखता है ! बत्तख अंडे देने के समय पानी छोड़कर जमीन पर आ जाती है !
  • लेखक ने एक बत्तख को कोई अंडों को सोते देखा !
  • लेखक को बत्तख की मां और मनुष्य की मां एक जैसी लगी, जिस प्रकार बत्तख पंख फैलाकर अंडो को दुनिया की नजर से बचाकर रखती है, उस प्रकार मनुष्य की मां भी अपने बच्चों को दुनिया की नजरों से बचाकर रखती है !

गर्मियों में लू से बचने के उपाय

  • गर्मियों की दोपहर में लेखक घर से चुपचाप बाहर निकल जाता था !
  • लू लगने पर मां लेखक के बदन के किसी भी हिस्से के साथ प्याज बांध देते थी !
  • लू लगने पर बच्चे आम का पन्ना पिया जाता, आम को भूनकर या उबाल कर गुड़ या चीनी में शरबत बनाकर पिया जाता, उसे देह में लेपा जाता या नहाया जाता था !

बिस्कोहार में बरसात

  • बरसात आने से पहले बादल घिरते हैं, गरजते हैं और दिन में ही अंधेरा हो जाता है, बरसात कई दिनों तक होती है, जिसके कारण घर की दीवारें गिर जाती है !
  • पूरे गांव में कीचड़ हो जाता है, उमस के कारण मछलियां मरने लगती है, बरसात में कई कीड़े बाहर निकल आते हैं !
  • पहली बारिश में दाद खाज, फोड़ा फुंसी ठीक हो जाते हैं !

बिस्कोहार में सांप

1- होडहा, मजगिदवा- विषहीन
होडहा- इसे वामन जाति का मानकर मारा नहीं जाता ।
2- धामिन- विषहीन
3- गोहुअन- जहरीला
4- घेरकडाइव भतिहा - जहरीला

फुल दवा के रूप में

  • कई रोगों का इलाज फूलों द्वारा !
  • नीम के पत्ते चेचक के रोगी के लिए उपयोगी !
  • बेर का फूल सुनने से ततैया का डंक झड़ जाता है !
  • आम के फूल कई रोगों में उपयोगी !
  • गुड़हल के फूल देवी के फूल, चुड़ैल आदि से भी संबंध !

प्रकृति और नारी

  • अपने एक रिश्तेदार के घर लेखक ने एक सुंदर और देखी, जोकि उसकी उम्र से बड़ी थी !
  • उसकी सुंदरता लेखक के दिल में बस गई !
  • लेखक को प्रकृति के समान वह नारी आकर्षक लगी !
  • लेखक को चांदनी में, फूलों की खुशबू में व औरत नजर आने लगी !
  • उसे नारी प्रकृति की तरह ही लगी !

Multiple choice Question [ MCQ ]

Q- 1 कोइयां से क्या अभिप्राय है
A- कोयला
B- जल में उगने वाला पुष्प
C- लकड़ी
D- इनमें से कोई नहीं
उत्तर- B- जल में उगने वाला पुष्प

Q- 2 विश्वनाथ पर क्या अत्याचार हुए ?
A- उनको जेल हो गई
B- चोरी हो जाना
C- रोजगार छिन जाना
D- मां का दूध कट जाना
उत्तर- D- मां का दूध कट जाना

Q-3 इनमें से कौन सा पाठ में आए फूलों का नाम है
A- गुलाब का
B- कमल का
C- गेंदे का
D- उपरोक्त सभी फूल है जो पाठ में आए हैं।
उत्तर- B- कमल का

Q- 4 इनमे से कोनसा साप का नाम है ?
A- घेरकडाइव
B- गोहुअन
C- धामिन
D- इनमे से सभी
उत्तर- D-इनमे से सभी

Q- 5 गर्मी और लू से बचने के उपाय कौन से
A- बहुत ज्यादा दूध पीना चाहिए
B- नींबू का पानी अत्याधिक पीना चाहिए
C- कमीज में या धोती में गांठ लगाकर प्याज बांध लेना चाहिए
D- उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- C- कमीज में या धोती में गांठ लगाकर प्याज बांध लेना चाहिए

VIDEO WATCH

ASK ANY PROBLEM CLICK HERE

What's Your Reaction?

like
228
dislike
18
love
75
funny
18
angry
17
sad
16
wow
61