नियोजित विकास की राजनीति- Class 12th Political Science 2nd Book CH- 3rd Planned Development

नियोजित विकास की राजनीति- Class 12th Political Science 2nd Book CH- 3rd Planned Development

नियोजित विकास की राजनीति

योजना  आयोग

योजना आयोग
यह एक गैर संवैधानिक निकाय था.
स्थापना - 15 मार्च 1950 में हुई.
अध्यक्ष - ( प्रधानमंत्री ) जवाहर लाल नेहरू .
योजना आयोग के कार्य ?
पंचवर्षीय योजनाएं बनाना.
विभिन्न राज्यों और मंत्रालयों को वित्त का आवंटन करना .
आज तक कुल 12 पंचवर्षीय योजनाएं आईं है.
12 वी पंचवर्षीय योजना ( 2012 से 2017 तक चली ).

नीति आयोग

NITI - National Institution For Transforming India.
राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान.
स्थापना - 1 जनवरी 2015.
( नीति आयोग की संरचना ).
अध्यक्ष - प्रधानमंत्री
उपाध्यक्ष- प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्त
सी.ई.ओ - नीति आयोग
अध्यक्ष - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी.
उपाध्यक्ष - प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्त .
पहला उपाध्यक्ष - अरविंद पनगढ़िया.
वर्तमान उपाध्यक्ष - राजीव कुमार
सी.ई.ओ– नीति आयोग .
पूर्ण कालिक सदस्य– 3 सदस्य.
पदेन सदस्य – प्रधानमंत्री द्वारा नामित केंद्रीय मंत्रिमंडल के अधिकतम 4 सदस्य.
गवर्निंग काउंसिल - सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्र शासित प्रदेशों के LG.
विशेष आमंत्रित सदस्य - प्रधानमंत्री द्वारा नामित विभिन्न क्षेत्रों के एक्सपर्ट.

नीति आयोग का उद्देश्य

1) नीतियों के क्रियान्वयन को तेज करना.
2) केंद्र राज्य समन्वय को बढ़ावा देना.
3) योजना आयोग के केंद्रीकृत नीति की जगह क्षेत्रीय नीति को बढ़ावा देना.
4) भारत में ग्रामीण स्तर पर योजनाएं बनाना.
5) राष्ट्रीय विकास के लिए राज्यों की भागीदारी बढ़ाना.

योजना आयोग और नीति आयोग में अंतर

योजना   आयोग         नीति  आयोग
यह एक गैर संवैधानिक निकाय था
स्थापना - 15 मार्च 1950 में हुई
अध्यक्ष - (प्रधानमंत्री) ज. लाल नेहरू
यह एक गैर संवैधानिक निकाय था.
स्थापना - 1 जनवरी 2015 में हुई.
अध्यक्ष - (प्रधानमंत्री) नरेंदर मोदी जी.
सोवियत संघ के मॉडल पर आधारित.
केंद्र की भूमिका अधिक थी.
सरकार की भूमिका.
भारतीय मॉडल पर आधारित.
केंद्र और राज्य की भूमिका .
सरकार के साथ निजी क्षेत्र की भूमिका.

राष्ट्रीय विकास परिषद

राष्ट्रीय विकास परिषद की स्थापना 1952 में हुई थी.
योजना के निर्माण में राज्यों की भागीदारी हो .
इसलिए राष्ट्रीय विकास परिषद बनाया गया
यह देश की पंचवर्षीय योजना का अनुमोदन करता था.
इसके अध्यक्ष देश के प्रधानमंत्री होते है.
भारत के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री एवम् योजना आयोग के सदस्य .
इसके भी सदस्य होते थे.
(संरचना).
1) अध्यक्ष - प्रधान मंत्री.
2) राज्यों के मुख्यमंत्री.
3) केंद्रशासित प्रदेशों के प्रशासक.
4) योजना आयोग के सदस्य .
5) कैबिनेट मंत्री.

VIDEO WATCH

ASK ANY PROBLEM CLICK HERE

What's Your Reaction?

like
585
dislike
82
love
224
funny
73
angry
56
sad
57
wow
208