तृतीयक और चतुर्थ क्रियाकलाप ( भूगोल) Chapter- 7th Geography Class 12th ( Teritary and Quaternary Activities ) Notes in Hindi

तृतीयक और चतुर्थ क्रियाकलाप ( भूगोल) Chapter- 7th Geography Class 12th ( Teritary and Quaternary Activities ) Notes in Hindi

इस अध्याय में हम तृतीयक और चतुर्थ क्रियाकलापों के बारे में पढ़ने वाले
इसमें हम व्यापार और संचार के बारे में पढेगे
इसमें हम जानेगे की पर्यटन क्या होता है

तृतीयक क्रियाकलाप के प्रकार 
व्यापार, परिवहन, संचार और अन्य सेवाएं |
चतुर्थ क्रियाकलाप के प्रकार 
सूचना आधारित, अनुसंधान एवं विकास कार्य
पंचम क्रियाकलाप के प्रकार 
विशेषज्ञ, परामर्शदाता, निति निर्धारक

व्यापार
व्यापार का अर्थ होता है,वस्तुओं का क्रय और विक्रय
यह सारा कार्य कस्बों और नगरों में किया जाता है
जिन्हें व्यापारिक केंद्र कहा जाता है 
ग्रामीण विपणन केंद्र
यह निकटवर्ती बस्तियों का पोषण करते हैं
इन केंद्रों पर व्यावसायिक सेवाएं विकसित नहीं होती
यह केंद्र केवल स्थानीय ग्रामीण आवश्यकता पूरा करते हैं
नगरीय विपणन केंद्र
यह केंद्र विशेष नगरिया सेवाएं प्रदान करते हैं
यह केंद्र भी निर्मित वस्तुएं प्रदान करते हैं
यह केंद्र व्यावसायिक सेवाएं जैसे टीचर, एडवोकेट, डॉक्टर भी प्रदान करते हैं
फुटकर व्यापार
इस व्यापार में कस्टमर वस्तु का प्रत्यक्ष रूप से खरीदता 
उदाहरण रेडी वाले, फेरीवाले और दुकान वाले
थोक व्यापार 
थोक व्यापार का गठन बिचोलियों तथा सौदागरों द्वारा मिलकर किया जाता है |
ये लोग सीधा विनिर्माताओं से बड़े पैमाने पर माल खरीद्द्ते हैं और फुटकर व्यापारियों को बेचते हैं |
ये फुटकर व्यापारियों को उधार भी देते हैं |

पर्यटन
पर्यटन एक यात्रा है जो व्यापार की बजाय आनंद तथा घूमने-फिरने के लिए की जाती है
पर्यटन को प्रभावित करने वाले कारक
मांग
आजकल छुट्टियों के लिए मांग तेजी से बढ़ी है जीवन में सुधार तथा फुर्सत के समय लोग आराम के लिए छुट्टियों में घूमने जाते हैं
परिवहन
परिवहन सुविधाओं में सुधार के साथ पर्यटन की शुरुआत हुई बेहतर सड़कों पर कार द्वारा यात्रा आसान होती है

जलवायु
ठंडे क्षेत्रों में रहने वाले लोग धूप दार गर्म मौसम में घूमना पसंद करते हैं
गर्म क्षेत्रों में रहने वाले लोग हिल स्टेशन जाना पसंद करते हैं
भुदृश्य
अधिकतर लोग उन क्षेत्रों में छुट्टियां बिताना पसंद करते हैं जहां की भू-आकृति सुंदर होती है जैसे पर्वत, समुंदर

इतिहास एवं कला
किसी एसे क्षेत्र के इतिहास एवं कला में अट्रैक्शन होता है इसलिए लोग प्राचीन नगरों किलो एवं महलों में घूमने जाते हैं
संचार
दो या दो से अधिक व्यक्तियों के बीच विचारों का एवं भावों का आदान प्रदान संचार कहलाता है |
संचार के साधन : समाचार पत्र, टीवी, इन्टरनेट, मोबाइल फ़ोन
दूर संचार में उन्नत क्रान्ति हुई है, संदेशों के भेजे जाने का समय अब सप्ताहों से मिनटों में घट गया है |
इन्टरनेट ने विश्व संचार में क्रान्ति ला दी है |

चिकित्सा पर्यटन किसे कहते हैं
जब कोई व्यक्ति चिकित्सा का इलाज के लिए किसी दूसरे देश में जाता है तब उसे चिकित्सक पर्यटन कहते हैं
ब्रह्सस्त्रोंन क्या है इसके बढ़ने के क्या कारण है
ब्रह्सस्त्रोंन का अर्थ होता है अपने कार्य को किसी देश में स्थापित करना
कारण
कुछ देशों में श्रमिक सस्ते हैं
इंटरनेट के द्वारा कोई भी कार्य कंपनी दूसरे देशों में करवा सकती है
वैश्वीकरण के कारण भी इसे बढ़ावा मिला है

अंकीय विभाजन क्या है
कोई भी देश कितनी जल्दी से जल्दी अपने नागरिकों को सूचना तथा संचार के अलावा उपलब्ध कराता है इसी को अंकीय विभाजन कहते हैं
विकसित देश इस दिशा में आगे बढ़ गए हैं
विकासशील देश अभी भी पीछे हैं

VIDEO WATCH

ASK ANY PROBLEM CLICK HERE

What's Your Reaction?

like
285
dislike
40
love
76
funny
28
angry
19
sad
18
wow
89