Class 12th Geography chapter 12th ( भौगोलिक परिप्रेक्ष्य में चयनित कुछ मुद्दे एवं समस्यायएं ) Term- 2 & Book 2nd Important questions

Class 12th Geography chapter 12th ( भौगोलिक परिप्रेक्ष्य में चयनित कुछ मुद्दे एवं समस्यायएं ) Term- 2 & Book 2nd Important questions

1- भौगोलिक परिप्रेक्ष्य में चयनित कुछ मुद्दे और समस्या पर चर्चा कीजिये ? 

  • ग्रामीण शहरी प्रवास की समस्या
  • गंदी बस्तियों की समस्या
  • भू - निम्नीकरण की समस्या
  • नगरीय अपशिष्ट की समस्या
  • प्रदूषण की समस्या

2- विकासशील देशों में नगरों की प्रमुख समस्याएँ क्या है ?

  • जनसंख्या विस्फोट की समस्या
  • अपशिष्ट निपटाने की समस्या
  • गंदी बस्ती की समस्या

3- कौन सी धार्मिक व सांस्कृतिक गतिविधियां प्रदूषण के लिए उत्तरदायी हैं ?

  1. पर्यटन 
  2. धार्मिक मेले 
  3. तीर्थ यात्रा तथा धार्मिक कर्मकांड 
  4. मृतक के शरीर को जलाना या जल में बहाना
  5. धार्मिक अपशिष्ट को पानी में फेंकना 

4- भारत में नगरीय अपशिष्ट निपटान एक गंभीर समस्या क्यों है ?

  • नगरीय क्षेत्रों में ज्यादातर अति संकुल, भीड़ - भाड़ तथा तेजी से बढ़ती जनसंख्या और अपर्याप्त सुविधाएँ और उसके परिणामस्वरूप साफ-सफाई की खराब  स्थिति होती है यहां ठोस अपशिष्ट को निपटाने की काफी समस्याएं आती हैं ठोस अपशिष्ट निपटान ना होने  के कारण पर्यावरण भी प्रदूषित होता है कारखानों, बिजलीघरों तथा भवन निर्माण से भारी मात्रा में निकली राख या मलवा अपशिष्ट का पूर्णतया निपटान ना हो पाना भी  एक समस्या है पर्याप्त जागरूकता के अभाव में पुनर्चक्रण नहीं हो पाता है 

5- भू - निम्नीकरण की समस्या से क्या अभिप्राय है ? इसके कारणों का वर्णन कीजिए  ?

  • भू-निम्नीकरण का अभिप्राय स्थाई या अस्थाई तौर पर भूमि की उत्पादकता की कमी है
  • भूमि की उर्वरक क्षमता में कमी आ रही है 
  • भू-निम्नीकरण के कारण उत्पादकता में कमी आती है

भू-निम्नीकरण के प्रमुख कारण 

  • मृदा - अपरदन के कारण –
  • हवा या पानी के कारण मिट्टी की ऊपरी सतह एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुँच जाती है जिसे मृदा - अपरदन कहा जाता है 
  • मृदा – अपरदन भू-निम्नीकरण का एक महत्वपूर्ण कारण है 

औद्योगिक अपशिष्ट के कारण –

  • उद्योगों द्वारा निकला अपशिष्ट जल को दूषित कर देता है 
  • और फिर दूषित जल से की गई सिंचाई मृदा के गुणों को नष्ट कर देती है 

नगरीय अपशिष्ट के कारण –

  • नगरों से निकला कूड़ा करकट भूमि का निम्नीकरण करता है 
  • नगरों से निकले कचरे को जल में बहा दिया जाता है 
  • जिससे जल में विषैले रासायनिक पदार्थ मिल जाते हैं जो मृदा को प्रदूषित कर देते हैं 

अम्लीय वर्षा के कारण –

  • कारखानों से निकलने वाली गंधक अम्लीय वर्षा का कारण है इससे मृदा में अम्लता बढ़ती है कोयले की खानों, मोटर वाहनों, ताप बिजली घरों से भारी मात्रा में निकले प्रदूषण मृदा व वायु को प्रदूषित करते हैं

खनन के कारण 

  • खनन विशेषकर खुला खनन भूमि का निम्नीकरण का महत्वपूर्ण कारण है

6- भारत में गंदी बस्तियों की समस्याएं क्या है ? स्पष्ट कीजिए ?

  • इन गंदी बस्तियों में रहने वाले लोग ज्यादातर ग्रामीण पिछड़े इलाकों से प्रवासित  होकर रोजगार की तलाश में आते हैं यह बस्तियां रेलवे लाइन, सड़क के साथ, पार्क या अन्य खाली पड़ी सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करके बसाई जाती है यहां खुली हवा, स्वच्छ पेयजल, शौच सुविधाओं, प्रकाश का अभाव होता है यहां रहने वाले लोगों के कम वेतन पाने के कारण जीवन स्तर अति निम्न होता है यहां कुपोषण के कारण बीमारियों की संभावना अधिक रहती है यहां रहने वाले अधिकतर लोग नशा व अपराध के कार्यों में लिप्त हो जाते हैं यहां चिकित्सा सुविधा का अभाव होता है

7- भू- निम्नीकरण को कम करने या रोकने के उपाय बताइए ?

  • किसान रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग उचित मात्रा में करें 
  • नगरीय तथा औद्योगिक गंदे पानी को उपचारित करके पुनः उपयोग में लाया जाए 
  • सड़ी गली सब्जी व फल, पशु मल - मूत्र को उचित प्रौद्योगिकी द्वारा बहुमूल्य खाद में परिवर्तित किया जाए 
  • प्लास्टिक की बनी वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाया जाए 
  • कूड़ा कचरा निश्चित स्थान पर ही डाला जाए ताकि उसका निपटान हो सके 
  • अधिक से अधिक वृक्ष रोपण किया जाए

8- वायु प्रदूषण क्या है ? इसके प्रमुख स्रोत क्या है ? मानव स्वास्थ्य पर वायु प्रदूषण का क्या प्रभाव पड़ता है ?

  • वाहनों तथा कारखानों से निकलने वाली गैसों के कारण वायु प्रदूषित हो जाती है I 
  • मानवीय क्रियाकलाप इसका मुख्य कारण हैं I
  • धूल, धुआं, गैस, कुहासा, दुर्गंध और वाष्प जैसे संदूषक की वृद्धि से वायु प्रदूषित हो जाती है 

वायु प्रदूषण के प्रमुख स्रोत  

  1. कोयले का जलना 
  2. पेट्रोल और डीजल का दहन 
  3. औद्योगिक प्रक्रम 
  4. ठोस कचरा निपटान 

 

मानव स्वास्थ्य पर वायु प्रदूषण के प्रभाव - 

  • वायु प्रदूषण के कारण श्वसन तंत्र, तंत्रिका तंत्र तथा रक्त संचार तंत्र संबंधी विभिन्न बीमारियां होती है
  • नगरों के ऊपर धूम्र कोहरा छाया रहता है यह मानव स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है 
  • इसके कारण अम्लीय वर्षा भी हो सकती है जो स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक होती है

9- भू - निम्नीकरण की प्रक्रिया के आधार पर निम्नीकृत भूमि को कितने वर्गों में रखा जा सकता है ? प्रत्येक के बारे में बताइए ?

भू - निम्नीकरण  प्रक्रिया को दो वर्गों में रखा जा सकता है 

1- मानवीय क्रियाओं द्वारा भू निम्नीकरण

  • जमीन का दोहन, वनों को काटना, अत्याधिक चराई, अधिक खनन

 

2- प्राकृतिक कारण द्वारा भू निम्नीकरण

  • मृदा अपरदन, जल भराव, खड़ी ढाल, भू - स्खलन आदि

VIDEO WATCH

What's Your Reaction?

like
34
dislike
5
love
6
funny
1
angry
4
sad
7
wow
12