Class 11th Geography Chapter- 8th ( वायुमंडल का संगठन एवं संरचना ) Term- 1

Class 11th Geography Chapter- 8th ( वायुमंडल का संगठन एवं संरचना )  Term- 1

1- वायुमंडल के संघटन की संक्षेप में व्याख्या करें ?

उत्तर- वायुमंडल मुख्यतः कुछ गैसों , जलवाष्प एवं धूलकणों से बना है ।

गैसें : - वायुमंडल की गैसों का अधिकांश भाग नाइट्रोजन ( 78.8 % ) ऑक्सीजन - ( 20.95 % ) से युक्त है । इसके अतिरिक्त मुख्य गैसे कार्बन डाईऑक्साइड , आर्गन एवं ओजोन आदि है । सभी गैंसों का अपना महत्व है । ये गैसें जिस निश्चित अनुपात में है वह बना रहना चाहिये ।

जलवाष्पः– वायुमंडल में जलवाष्प की मात्रा किसी स्थान की जलवायु पर निर्भर करती है । जलवाष्प सूर्यताप का कुछ भाग सोख लेती है और पृथ्वी से उत्सर्जित ताप को भी ग्रहण करती है । इस तरह पृथ्वी को अधिक गर्म एवं अधिक ठंडा होने से बचाती है ।

धूलकण : - धूलकण आर्द्रता को ग्रहण करने के लिये केन्द्रक का कार्य करते है और मेघों के निर्माण में सहायक होते है ।

2- “ वायुमंडल अनेक गैसों से मिलकर बना है । " कथन की पुष्टि कीजिए

उत्तर – ( i ) वायुमंडल की ऊपरी परतों में गैसों का अनुपात बदलता है 

( ii ) वायुमंडल में मनुष्यों एवं जंतुओं के जीवन के लिए आवश्यक गैंसे जैसे ऑक्सीजन तथा पौधों के लिए व कार्बनडाइऑक्साइड पाई जाती है ।

( iii ) कार्बनडाइऑक्साइड पार्थिव विकिरण के कुछ भाग को सोख लेती है तथा ग्रीनहाउस प्रभाव के लिए उत्तरदायी है ।

( iv ) ओजोन गैस पृथ्वी की सतह से 10 से 50 किमी की ऊँचाई के बीच पाई जाती है तथा फिल्टर का कार्य करती है व सूर्य से निकलने वाली पराबैंगनी किरणों को अवशोषित करती है ।

3- वायुमंडल में धूल के कणों का क्या महत्व है ? अथवा वायुमंडल में धूलकणों के महत्व को स्पष्ट करें । 

उत्तर- ( i ) वायुमंडल में वायु की गति के कारण सूक्ष्म धूल के कण उड़ते रहते है ये धूल के कण विभिन्न स्रोतों से प्राप्त होते हैं । इनमें सूक्ष्म मिट्टी , धूल , समुद्री नमक , धुँए की कालिख , राख तथा उल्कापात के कण सम्मिलित है ।

( ii ) धूल कण से बादल बनते है और वर्षा होती है ।

( iii ) धूल कण सूर्याताप को रोकने तथा उसे परावर्तित करने का कार्य भी करते हैं ।

( iv ) ये सूर्योदय तथा सूर्यास्त के समय आकाश में लाल तथा नारंगी रंग की छटाओं का निर्माण करते हैं ।

4- क्षोभमंडल को वायुमंडल की सबसे महत्वपूर्ण परत क्यों माना जाता है ? अथवा " क्षोभमंडल जैविक क्रिया के लिए महत्वपूर्ण संस्तर है । " स्पष्ट करें । 

उत्तर – ( i ) क्षोभमण्डल में मौसम सम्बन्धी सभी घटनाओं जैसे बादल बनना, वर्षा, संघनन आदि घटित होती है ।

( ii ) इस संस्तर में धूलकण तथा जलवाष्प मौजूद होते है ।

( iii ) इस संस्तर में ऊँचाई पर जाने पर तापमान में कमी होती है । जिससे संतुलन बना रहता है ।

5- वायुमंडल की संरचना का चित्र सहित वर्णन कीजिए |

वायुमंडल को पांच प्रमुख परतों में बांटा जा सकता है | 

1. क्षोभमंडल 

यह वायुमंडल की सबसे निचली परत है | इसकी औसत ऊंचाई 13 किलोमीटर तथा ध्रुवों पर 8 किलोमीटर है | 

ऋतु तथा मौसम से जुड़ी सभी घटनाएं इसी परत में घटित होती है | 

यह परत मनुष्यों के लिए उपयोगी है |

2. समतापमंडल 

यह परत 50 किलोमीटर तक विस्तृत है | इसके निचले भाग में 20 किलोमीटर की ऊंचाई तक तापमान में कोई परिवर्तन नहीं आता इसलिए इसे समतापमंडल कहते है |

इस परत के निचले भाग में ओजोन gas उपस्थित है जो सूर्य से आने वाली पराबैंगनी किरणों का अवशोषण करती है |

3. मध्य्मंडल 

इस परत का विस्तार 50 से 90 किलोमीटर की ऊंचाई तक है | इस परत में ऊंचाई के साथ साथ तापमान में गिरावट आने लगती है |

4. आयनमंडल 

इस परत का विस्तार 80 किलोमीटर से 400 किलोमीटर तक है | यहाँ उपस्थित गैस के कण विद्युत् आवेषित होते है इन्हें आयन कहा जाता है | आयनमंडल पृथ्वी से भेजी गयी रेडियो तरंगों को परावर्तित करके पृथ्वी में वापस भेज देते हैं |

5. बाह्यमंडल 

आयन मंडल के ऊपर वायुमंडल की सबसे ऊपरी परत है , जिसे बाह्यमंडल कहते है | इस परत में वायु बहुत ही हल्की है जो धीरे धीरे बाह्य अंतरिक्ष में मिल जाती है |

VIDEO WATCH

What's Your Reaction?

like
10
dislike
1
love
5
funny
3
angry
1
sad
2
wow
3