Class 11th Geography Chapter- 15th Term- 2 ( पृथ्वी पर जीवन ) Important question Book- 2nd

Class 11th Geography Chapter- 15th Term- 2 ( पृथ्वी पर जीवन ) Important question Book- 2nd

1- बायोम का अर्थ स्पष्ट करे ?

  • उत्तर: पौधों व प्राणियों का समुदाय जो एक भौगोलिक क्षेत्र में पाया जाता है उसे बायोम कहते हैं। जैसे वन, मरूस्थल, घास भूमि जलीय भूभाग, पर्वत, पठार, ज्वारनदमुख, प्रवाल भित्ति, कच्छ व दलदल आदि ।

2- पारिस्थितिक असन्तुलन के चार कारक कौन - कौन से हैं ? स्पष्ट करो । 

  • उत्तर- संसार में जीवों तथा भौतिक पर्यावरण में सन्तुलन बना रहता है लेकिन जब ये सन्तुलन बिगड़ जाता है तब पारिस्थतिक असन्तुलन पैदा हो जाता है । इसके कई कारण हैं :

1. जनसंख्या वृद्धि : - लगातार जनसंख्या वृद्धि के कारण प्राकृतिक संसाधनों पर जनसंख्या का दबाव बढ़ता जाता है और पारिस्थितिक असन्तुलन की स्थिति उत्पन्न हो जाती है ।

2. वन सम्पदा का विनाश : - वन सम्पदा के विनाश ( मानव व प्रकृति दोनों के द्वारा ) से भी पारिस्थितिक असन्तुलन की स्थिति पैदा हो जाती है | अत्याधिक वर्षा से बाढ़ द्वारा मृदा अपरदन या सूखे से भी वन नष्ट हो जाते

3. तकनीकी प्रगति : - लगातार प्रगति के कारण औद्योगिक क्षेत्र बढ़ता जा रहा है और इनसे निकलने वाला धुँआ व अपशिष्ट पदार्थ वातावरण को दूषित कर परिस्थितिक सन्तुलन को बिगाड़ते हैं ।

4. माँसाहारी पशुओं की कमी : - मासांहारी पशुओं की कमी से शाकाहारी पशुओं की संख्या बढ़ जाती है और उनके द्वारा वनस्पति घास झाड़ियाँ अधिक मात्रा में पाई जाती है । जिससे पहाड़ियों पर वनस्पति का आवरण कम हो जाता है और मृदा अपरदन की तीव्रता बढ़ जाती है जिससे पारिस्थितिक असंतुलन की स्थिति उत्पन्न हो जाती है ।

3- पारितन्त्र क्या है ? पारितन्त्र के प्रकारों का विश्लेषण वर्णन कीजिए 

उत्तर- किसी क्षेत्र विशेष में किसी विशेष समूह के जीवधारियों का भूमि , जल तथा वायु से ऐसा अन्तर्सम्बन्ध जिसमें ऊर्जा प्रवाह व पोषण श्रृंखलाएं स्पष्ट रूप से समायोजित हो , उसे पारितन्त्र कहा जाता है । पारितन्त्र के प्रकार : - पारितन्त्र मुख्यतः दो प्रकार के हैं : ( 1 ) स्थलीय पारितन्त्र ( Terrestrial ) ( 2 ) जलीय पारितन्त्र ( Aquatic ) –

( 1 ) स्थलीय पारितन्त्र : - स्थलीय पारितन्त्र को पुनः बायोम में विभक्त किया जा सकता है । बायोम, पौधों व प्रणियों का एक समुदाय है, जो एक बड़े भौगोलिक क्षेत्र में पाया जाता है । वर्षा, तापमान, आर्द्रता व मिट्टी आदि बायोम की प्रकृति तथा सीमा निर्धारित करते हैं । विश्व के कुछ प्रमुख पारितन्त्र में वन, घास क्षेत्र , मरूस्थल, तट तथा टुण्ड्रा प्रदेश शामिल है । इनके अलावा ज्वारनदमुख, प्रवाल भित्ति महासागरीय नितल भी इसमें शामिल है ।

( 2 ) जलीय पारितन्त्र - जलीय पारितन्त्र को समुद्री पारितन्त्र व ताजे जल के पारितन्त्र में बांटा जाता है । समुद्री पारितन्त्र में महासागरीय, ज्वारनदमुख, प्रवालभित्ति पारितन्त्र सम्मिलित है । ताजे जल के पारितन्त्र में झीलें, तालाबें सारिताएं, कच्छ व दलदल शामिल हैं ।

4- खाद्य - श्रृंखला क्या है ? इसके दो प्रकारों को उदाहरण सहित समझाइए ।

उत्तर- किसी भी पारिस्थितिक तन्त्र में समस्त जीव भोजन के लिए परस्पर एक दूसरे पर निर्भर रहते हैं । इस प्रकार समस्त जीव एक दूसरे पर निर्भर होकर भोजन श्रृंखला बनाते हैं इससे पारिस्थितिक तन्त्र में खाद्य ऊर्जा का प्रवाह होता है । खाद्य ऊर्जा का एक स्तर से दूसरे स्तर पर ऊर्जा प्रवाह ही खाद्य श्रृंखला कहलाती है । इसमें तीन से पाँच स्तर होते है । हर स्तर पर ऊर्जा कम होती जाती है । सामान्यतः दो प्रकार की खाद्य श्रृंखला पाई जाती है ।

( 1 ) चराई खाद्य श्रृंखला |

( 2) अपरद खाद्य श्रृंखला

( 1 ) चराई खाद्य श्रृंखला पौधों ( उत्पादक ) से आरम्भ होकर मांसाहारी ( तृतीयक उपभोक्ता ) तक जाती है , जिसमें शाकाहारी मध्यम स्तर पर है । हर स्तर पर ऊर्जा का हास होता है जिसमें श्वसन, उत्सर्जन व विघटन प्रक्रियाएं सम्मिलित हैं । इसमें कार्बनिक पदार्थ निकलते हैं ।

( 2 ) अपरद खाद्य श्रृंखला चराई श्रृंखला से प्राप्त मृत पदार्थों पर निर्भर है और इसमें कार्बनिक पदार्थ का अपघटन सम्मिलत है ।

  • खाद्य श्रृंखला
  • उत्पादक ( पौधे ) 
  • उपभोक्ता
  • अपघटक ( जीवाणु )

( उत्पादक )

  • शाकाहारी ( प्राथमिक खरगोश )
  • मांसाहारी ( द्वितीयक शेर )
  • सर्वाहारी ( तृतीय मानव )

5- विश्व के बोरियल बायोम का तीन बिन्दुओं में वर्णन कीजिए ? 

  • ये 50 ° से 60 ° उत्तरी अक्षांशों में पाए जाते हैं । बोरियल बायोम या टैगा शंकुधरी वन , शीतल और छोटी अवधि की ग्रीष्म ऋतु तथा बहुत ठंडी और लम्बी शीत ऋतु वाले जलवायु विशेष प्रदेशों में पाए जाते हैं ।
  • यहाँ वर्षा मुख्यतः हिमपात के रूप में 40 से 100 से . मी . तक होती है ।
  • यहाँ मृदा की अपेक्षाकृत पतली परत पाई जाती है जोकि अम्लीय होती है तथा पोषक तत्वों में कमजोर ।
  • ये वन सदाबहार कोणधरी वन कहलाते हैं तथा उनमें मुख्य वृक्ष पाइन, फर तथा स्पूस जोकि उत्तरी अमेरिका, यूरेशिया साइबेरिया में पाए जाते हैं उगते हैं 

VIDEO WATCH

What's Your Reaction?

like
3
dislike
1
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2