Class 11th Geography Term- 2 ( प्रकृति वनस्पति ) Important question- Book 2

Class 11th Geography Term- 2 ( प्रकृति वनस्पति ) Important question- Book 2

1- प्राकृतिक वनस्पति किसे कहते हैं? ऊष्ण कटिबंधीय सदाहरित वन किस प्रकार की जलवायविक दशाओं में पाए जाते हैं ?

प्राकृतिक वनस्पति में वे पौधे सम्मिलित किए जाते हैं जो मानव की प्रत्यक्ष या परोक्ष सहायता के बिना उगते हैं और जो अपने आकर, संरचना तथा अपनी आवश्यकताओं को प्राकृतिक पर्यावरण के अनुसार ढाल लेते हैं ।

उष्ण कटिबंधीय सदाबहार वन आर्द्र तथा उष्ण भागों में मिलते हैं । इन क्षेत्रों में औसत वार्षिक वर्षा 200 सेमी से अधिक और सापेक्ष आर्द्रता 70 प्रतिशत से अधिक होती है औसत तापमान 24 डिग्री से होता है ।

2- जीवमंडल निचय किसे कहते हैं ? उद्देश्य |

जीवमंडल निचय ( आरक्षित क्षेत्र ) विशेष प्रकार के भौमिक और तटीय पारिस्थितिक तंत्र है, जिन्हें यूनेस्को ने मानव और जीवमंडल कार्यक्रम के अन्तर्गत मान्यता प्रदान की है ।

निचय के तीन मुख्य उद्देश्य है :

( क ) संरक्षण ( ख ) विकास ( ग ) व्यवस्था 

इसमें क्षेत्र को प्राकृतिक अवस्था में रखा जाता है । सभी प्रकार की वनस्पति और वन जीवों का संरक्षण किया जाता है । उदाहरणतया नदी देवी, नीलगिरी, सुन्दर वन आदि ।  

3- ऊष्ण कटिबंधीय पर्णपाती वनों की विशेषताए बताओ ?

  • ऊष्ण कटिबंधीय  पर्णपाती वन 
  • भारत में बहुतयात में पाए जाते हैं
  • ( मानसून वन ) भी कहा जाता है 
  • उन क्षेत्रों में पाए जाते हैं जहाँ वार्षिक वर्षा 70 से 200 cm तक होती है 

ऊष्ण कटिबंधीय पर्णपाती वन 

  1. आद्र पर्णपाती वन
  2. शुष्क  पर्णपाती वन

आद्र पर्णपाती वन 

  • क्षेत्र : 100 से 200 cm वर्षा होती है 
  • उत्तर-पूर्वी राज्यों और हिमालय के गिरीपद , पश्चिमी घाट के पूर्वी ढालों और ओडिशा में उगते हैं 
  • वृक्ष : सागवान , साल , शीशम , हुर्रा , महुआ , आंवला , सेमल
  • कुसुम, चन्दन    

शुष्क पर्णपाती वन 

  • क्षेत्र : 70 से 100 cm वर्षा 
  • ये वन प्रायद्वीप में अधिक वर्षा वाले भागों और उत्तर प्रदेश और बिहार के मैदानी भागों में पाए जाते है |
  • मुख्य पेड़ : तेंदु, पलास, बेल, खैर अक्सलवुड 

4- राष्ट्रीय उद्यान एवं अभ्यारण्य में अंतर स्पष्ट कीजिए।

  • उत्तर- राष्ट्रीय उद्यान  सुरक्षा की दृष्टि से राष्ट्रीय उद्यानों को उच्च स्तर प्रदान
  • किया जाता है । इसकी सीमा में पशुचारण की मनाही है । साथ ही इसकी सीमा में किसी भी व्यक्ति को भूमि अधिकार नहीं मिलता।
  • अभ्यारण्य :- इसमें कम सुरक्षा का प्रावधान है । इसमें वन जीवों की सुरक्षा के साथ-साथ नियंत्रिात मानवीय गातिविधियों की अनुमति होती है । इसमें किसी अच्छे कार्य के लिए भूमि का उपयोग हो सकता है।

5- ऊष्ण कटिबंधीय कांटेदार वनों की विशेषताएं बताओ ?

  • जिन क्षेत्रों में 70 सेंटीमीटर से कम बारिश होती है वहां कटीले वन तथा झाड़ियां पाई जाती|
  • इस प्रकार की वनस्पति देश के उत्तर पश्चिम भाग में पाई जाती है जिनमें गुजरात राजस्थान छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश तथा हरियाणा के कुछ क्षेत्र शामिल हैं|
  • अकाशिया खजूर नागफनी यहां की प्रमुख पादप प्रजातियां है इन वनों के वृक्ष बिखरे हुए होते हैं इनकी जड़ें लंबी तथा जल की तलाश में फैली हुई होती है|
  • पत्तियों का आकार काफी छोटा होता है |
  • इन जंगलों में चूहे खरगोश लोमड़ी भेड़िए शेर सिंह जंगली गधा और घोड़े तथा  ऊंट पाए जाते हैं |

6- सामाजिक वानिकी की मुख्य विशेषताओं का वर्णन कीजिए ?

  1. सामाजिक वानिकी शब्दावली का प्रयोग सबसे पहले राष्ट्रीय कृषि आयोग ने 1976-79 
  2. शहरी वानिकी 
  3. ग्रामीण  वानिकी 
  4. ग्रामीण  वानिकी 
  5. (राष्ट्रीय कृषि आयोग )

शहरी वानिकी :

  • शहरों में निजी व सार्वजनिक भूमि जैसे –हरित
  • पट्टी, पार्क, सड़को व रेलमार्गो व औद्योगिक व व्यापारिक स्थलों के साथ वृक्ष लगाना और उनका प्रबंधन करना ।

ग्रामीण वानिकी

  • इसके अंतर्गत कृषि वानिकी और समुदाय कृषि
  • वानिकी को बढ़ावा देना ।

फार्म वानिकी :

  •  इसके अंतर्गत कृषि योग्य तथा बंजर भूमि पर पेड़
  • लगाना तथा फसलें उगाना जिससे खाद्यान्न, चारा, ईंधन व
  • फल-सब्जियाँ मिल सकें ।

7- अनूप वन/वेलांचाली  किसे कहते हैं ? इनकी प्रमुख विशेषताओं का वर्णन कीजिए |

  • भारत के उन क्षेत्रों में जहाँ जमीन हमेशा जलयुक्त अथवा आद्र होती है वहां की प्राकृतिक वनस्पति को वेलांचली या अनूप वन कहा जाता है |
  • भारत में इस प्रकार की आठ भूमियाँ हैं |
  • भारत में पश्चिम बंगाल का सुंदरबन डेल्टा अपने मैन्ग्रोव वनों के लिए प्रसिद्ध है | 
  • इन  वनों में टाइगर से लेकर सरीसृप तक बड़े छोटे जानवर पाए जाते है |  
  • गंगा ब्रह्मपुत्र डेल्टा में सुंदर पेड़ पाए जाते हैं जिनसे मजबूत लकड़ी मिलती है 
  • नारियल, ताड़,क्योड़ा,एंगार के पेड़ भी यही पाए जाते हैं
  • इस क्षेत्र का प्रसिद्ध जानवर रॉयल बंगाल टाइगर है इसके अलावा मगरमच्छ, कछुए ,घड़ियाल और सांप भी यहां पाए जाते हैं

8- वन्य प्राणी अधिनियम कब पारित हुआ ? इस अधिनियम के प्रमुख उद्देश्य क्या थे?   

वन्य प्राणी अधिनियम 1972 में पास हुआ , जो वन्य प्राणियों के संरक्षण और रक्षण की कानूनी रूपरेखा तैयार करता है | 

उद्देश्य 

  • कुछ सूचीबद्ध संकटापन्न प्रजातियों को सुरक्षा प्रदान करना |
  • सरकार द्वारा निर्धारित नेशनल पार्कों, पशुविहारों जैसे संरक्षित क्षेत्रों को कानूनी सहायता प्रदान करना |
  • इस नियम को 1991 में पूरी तरह से संशोधित कर दिया गया जिसके तहत कठोर सजा का प्रावधान किया गया | 

9- वन संरक्षण नीति कब लागू हुई ? इस नीति के प्रमुख उद्देश्य क्या थे ? 

  • भारत सरकार ने पूरे देश में वन संरक्षण नीति 1952 में लागू की 
  • जिसे 1988 में संशोधित किया गया 
  • इसके अनुसार सरकार सतत पोषणीय  वन प्रबंधन पर बल देगी 
  • वनों का संरक्षण मनुष्य के विकास के लिए अति आवश्यक है 

उद्देश्य 

  • देश के 33% भाग पर वन लगाना 
  • पर्यावरण संतुलन बनाए रखना और पारिस्थितिक असंतुलित क्षेत्रों में वन लगाना 
  • जैव विविधता का संरक्षण / आनुवंशिक पूल का संरक्षण 
  • मृदा अपरदन / मरुस्थलीकरण को रोकना / बाढ़ / सूखा नियंत्रण  
  • निम्नीकृत भूमि पर सामाजिक वानिकी एवं वनरोपण – वन आवरण विस्तार 
  • वनों की उत्पादकता बढ़ाकर वनों पर निर्भर ग्रामीण जनजातियों को इमारती लकड़ी ईंधन , चारा और भोजन उपलब्ध करवाना और लकड़ी के स्थान पर अन्य वस्तुओं को प्रयोग में लाना 
  • पेड़ लगाने को बढ़ावा देने के लिए , पेड़ों की कटाई रुकवाने के लिए जनांदोलन चलाना जिसमे महिलाएं भी शामिल हों  

10- भारत में वन्य प्राणियों की संख्या कम होने के मुख्य कारणों का विश्लेषण कीजिए । 

उत्तर ( i ) औधोगिकी और तकनीकी विकास के कारण वनों के दोहन की गति तेज हुई ,

( ii ) खेती , मानवीय बस्ती , सड़कों , खदानों , जलाशयों आदि के लिए जमीन से वनों को साफ किया गया ।

( iii ) स्थानीय लोगों ने चारे , ईधन और इमारती लकड़ी के लिए वनो से पेड़ काटे और वनों पर दबाव बढाया ।

( iv ) पालतू पशुओं के लिए नए चरागाहो की खोज में मानव ने वन्य जीवों और उनके आवास को नष्ट किया ।

( v ) रजवाड़ों तथा सम्भ्रांत वर्ग ने शिकार को क्रीड़ा बनाया और एक ही बार में सैकड़ो वन्य को शिकार बनाया ।

व्यापारिक महत्व के लिए अभी - भी पशुओं को मारा जा रहा है ।

( vi ) जंगलों में आग लगने से भी वन और वन्य प्राणियों की प्रजातियाँ नष्ट हुई ।

11- सदाहरित वन एवं पर्णपाती वनों की विशेषताओं का उल्लेख कीजिए । 

उत्तर- सदाहरित वन

  • मुख्य वृक्ष : - महोगनी , बांस , ताड , आदि है ।
  • ये सदा हरे भरे होते है
  • ये बहुत सघन होते है ।
  • इनकी ऊँचाई 35 मीटर से 50 मीटर तक हो सकती है । 
  • इन वृक्षों की लकड़ी काफी कठोर होती है ।

पर्णपाती वन :

  • ये वन ग्रीष्म ऋतु में अपने पत्ते गिरा देते हैं ।
  • ये कम घने होते हैं । वृक्षों की ऊँचाई अपेक्षाकृत कम होती है ।
  • इन वनों की लकड़ी कम कठोर होती है ।
  • ये वन लगभग पूरे भारत में पाये जाते है । • इन वनों की लकडी बहुत उपयोगी होती है । • मुख्य वृक्ष साल , सेमल , महुआ , आवँला , बेल , रवेर आदि । 

VIDEO WATCH

What's Your Reaction?

like
5
dislike
2
love
2
funny
1
angry
0
sad
0
wow
2