सरकार : कार्य और विषय- क्षेत्र (Government budget and the Economy ) Chapter- 5th Class 12th Economics Notes In Hindi

सरकार : कार्य और विषय- क्षेत्र (Government budget and the Economy ) Chapter- 5th Class 12th Economics Notes In Hindi

Definition

सरकारी बजट 
सरकारी बजट एक वित्तीय वर्ष के दौरान सरकार की अनुमानित प्राप्तियों तथा व्यय का ब्यौरा है.
राजस्व बजट
राजस्व बजट एक वित्तीय वर्ष में अनुमानित राजस्व प्राप्तियों तथा अनुमानित राजस्व व्ययो का विवरण है
पूंजीगत बजट
पूंजीगत बजट एक वित्तीय वर्ष में अनुमानित पूंजीगत प्राप्तियों तथा अनुमानित पूंजीगत व्ययो का विवरण है

बजट व्यय (राजस्व व्यय Vs पूंजीगत व्यय) 

1-[राजस्व व्यय]
सरकार द्वारा किए गए उस व्यय को कहते हैं जिसके कारण सरकार की परिसंपत्तियों में कोई वृद्धि नहीं होती 
[उदाहरण]- (कानून तथा व्यवस्था पर व्यय)
2- [पूंजीगत व्यय] 
सरकार द्वारा किए गए उस व्यय को कहते हैं जिसके कारण सरकार की परिसंपत्तियों में वृद्धि होती है
[उदाहरण]

(सड़कों के निर्माण पर व्यय)

बजट प्राप्तियां (राजस्व प्राप्तियां Vs पूंजीगत प्राप्तियां) 
1-[ राजस्व प्राप्तियां ]
यह वह प्राप्तियां होती है जिनसे सरकार की परिसंपत्तियों में कोई कमी नहीं होती
[उदाहरण]- ( सार्वजनिक क्षेत्र की उद्गमो कि आय )
2- [पूंजीगत प्राप्तियां] 
यह वे प्राप्तियां होती है जिनसे सरकार की देयता उत्पन्न होती है
[उदाहरण]
(सरकार द्वारा ऋणों के माध्यम से कोष प्राप्त करना)

TAX (कर)

कर
कर एक ऐसा अनिवार्य भुगतान है जो एक व्यक्ति, या  फॉर्म द्वारा सरकार को बिना किसी प्रतिफल की आशा से दिया जाता है
प्रत्यक्ष कर
प्रत्यक्ष कर वह कर होता है जिसका अंतिम भार उसी व्यक्ति को उठाना होता है जिस पर वह कानूनी तौर पर लगाया जाता है !
अप्रत्यक्ष कर
वस्तुओं तथा सेवाओं पर लगाए जाने वाले कर को अप्रत्यक्ष कर कहते हैं । इस कर के भुगतान के लिए जो लोग उत्तरदायी होते हैं जरूरी नहीं कि वह ही इसका अंतिम भार उठाए
प्रगतिशील कर 
प्रगतिशील कर वह कर है जिसका भार निर्धन व्यक्तियों की तुलना में धनी व्यक्तियों पर अधिक पड़ता है
प्रतिगामी कर
प्रतिगामी कर वह कर है जिसका वास्तविक भार निर्धन व्यक्तियों पर अधिक तथा धनी व्यक्तियों पर काम पड़ता है

सरकारी बजट के उद्देश्य

1) रोजगार के अवसर 
बजटीय नीति रोजगार के अवसरों पर ध्यान देती हैं। सरकारी उद्गम में निवेश करती है जिससे रोजगार उत्पन्न होता है समाज के निर्धन वर्गों के लिए MGNREGA जैसे कार्यक्रम चलाएं।
2) आय तथा संपत्ति का पून: वितरण
भारत जैसे देशों में आय तथा संपत्ति का वितरण असमान है।
2) आर्थिक विभाजन (धनी तथा निर्धनों के बीच का अंतर बहुत ज्यादा) है
3) बजटीय नीति आर्थिक विभाजन की समस्या को हल करने में सहायक होती है।
4) धनी वर्ग पर कर लगाकर तथा निर्धन वर्ग को आर्थिक सहायता प्रदान करके सरकार समाज के निर्धन वर्ग के पक्ष में आय का पुनर्वितरण करती है 
5) सरकार निर्धन रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को न्यूनतम कीमत पर खाद्यान्न की पूर्ति भी करती है
3) GDP संवृद्धी 
GDP संवृद्धी सरकार की बजटीय नीति का केंद्रीय उद्देश्य है दो तरह से से प्राप्त किया जाता है
i) आधारिक संरचना पर सार्वजनिक निवेश के द्वारा
ii) आर्थिक सहायता द्वारा निजी निवेश को प्रोत्साहित करके

संतुलित बजट

संतुलित बजट वह बजट है जिसमें सरकारी व्यय  तथा सरकारी प्राप्तियां बराबर होती हैं।

योजना व्यय की परिभाषा ?

योजना व्यय वह व्यय है जो वर्तमान योजना के किसी कार्यक्रम पर चालू वर्ष में किया जाता है

VIDEO WATCH

ASK ANY PROBLEM CLICK HERE

What's Your Reaction?

like
112
dislike
15
love
33
funny
8
angry
12
sad
5
wow
19