Teacher कैसे बनते हैं और Teacher कितने प्रकार के होते हैं || How to become a teacher in hindi 2023

Teacher  कैसे बनते हैं और Teacher कितने प्रकार के होते हैं || How to become a teacher in hindi 2023

परिचय ( Introduction )

प्रिया विद्यार्थियों स्वागत करते हैं हम आपका आज के इस नए आर्टिकल में जिसमें हम आपको बताने वाले हैं teacher kaise bante hai in hindi और Teacher kitne prakar ke hote Hain जीवन में आगे बढ़ने के लिए आज विद्यार्थियों के पास बहुत से विकल्प है, जैसे Doctor, Engineer, Lawyer व Teacher आदि। भारत में गुरु की तुलना भगवान से की जाती है इसीलिए अध्यापक बनना अपने- आप में एक अच्छा विकल्प है। तो शुरू करते हैं और हम आपको बताते हैं teacher kaise Bane in Hindi विद्यार्थी जो टीचर बनना चाहते हैं उनको पता होगा, उनके पास मुख्य रूप से तीन विकल्प होते हैं

पहला PGT Teacher( Post Graduate Teacher)
दूसरा TGT( Trained Graduate Teacher)
तीसरा PRT( Primary teacher)

PGT Teacher ( Post Graduate Teacher) कैसे बनते हैं

PGT टीचर बनने के बाद आप कक्षा 10 से लेकर 12वीं तक विद्यार्थियों को पढ़ाने के योग्य हो जाते हैं।

Education Qualification

  1. पीजीटी के लिए आपको 12th pass
  2. यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री
  3. पोस्ट ग्रेजुएशन (इस विषय को आप पढ़ाना चाहते हैं)
  4. इसके साथ बीएड होना अनिवार्य है।

इस एजुकेशन क्वालीफिकेशन पूरी करने के बाद आपको एग्जाम पास करना होता है इसके बाद आप की भर्ती कराई जाती है।

Exam ( परीक्षा )

  • Kvs 
  • Nvs
  • Dsssb
  • Up pgt

आदि अलग-अलग राज्यों में भर्तियां समय- समय पर निकलती रहती है जहां आप एग्जाम पास कर PGT टीचर बन सकते हैं।

Exam pattern

पीजीटी में कोई लिखित एग्जाम नहीं होता बल्कि आपको विकल्प प्रश्न पूछे जाते हैं।
इसमें General English, General Hindi, Reasoning, Computer, Pedagogy ओर concerned subject ( जिस विषय के आप टीचर बनना चाहते हैं वह सब्जेक्ट इसमें पूछे जाते हैं) Note- अलग-अलग एग्जाम के अनुसार कुछ पैटर्न अलग है। उदाहरण के लिए केवीएस में एग्जाम के बाद आपका इंटरव्यू भी लिया जाता है परंतु वही Dsssb में केवल आपको एग्जाम पास करना होता है। इसके लिए जब भर्तियां निकले तो आप Notifications को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

TGT ( Trained graduate teacher) कैसे बनते हैं

TGT टीचर बनने के बाद आप कक्षा 6 से लेकर 10वीं तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने योग्य हो जाते हैं।

Education Qualification

  1. TGT के लिए आपको 12th पास करना होगा।
  2. यूजीसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री लेनी होगी
  3. मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड (जिस विषय को पढ़ाना चाहते हैं उस विषय में होना अनिवार्य है)
  4. इसके साथ आपको सीटेट लेवल 2 की परीक्षा पास करना अनिवार्य है।

ध्यान रखने योग्य बातें

  • आपको स्नातक में अपनी विषय का चयन ध्यान पूर्वक करना होगा आप जिस विषय में अध्यापक बनना चाहते हैं उसके लिए आपको कुछ कंबीनेशन सब्जेक्ट की आवश्यकता होती है जैसे अगर आप हिंदी के अध्यापक बनना चाहते हैं तो आपके पास स्नातक में 3 साल हिंदी होनी आवश्यक है।
  • अगर आप अंग्रेजी के अध्यापक बनना चाहते हैं तो स्नातक में आपके पास 3 साल  अंग्रेजी भाषा होनी चाहिए।
  • अगर आप सामाजिक विज्ञान के अध्यापक बनना चाहते हैं इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान इसमें से एक इतिहास है भूगोल होना चाहिए।
  • इसी प्रकार सभी अन्य विषयों के लिए अलग-अलग कॉन्बिनेशन होते हैं जिन्हें आप भर्ती की नोटिफिकेशन आने में भी चेक कर सकते हैं।

Exam ( परीक्षा )

  • Kvs
  • Up tgt
  • Dsssb
  • Nvs

आदि अलग-अलग राज्यों में भर्ती आने पर आप अप्लाई कर सकते हैं।

Exam pattern

इसमें General English, General Hindi, Reasoning, Computer, Pedagogy ओर concerned subject ( जिस विषय के आप टीचर बनना चाहते हैं वह सब्जेक्ट इसमें पूछे जाते हैं) Note- अलग-अलग एग्जाम के अनुसार कुछ पैटर्न अलग है। उदाहरण के लिए केवीएस में एग्जाम के बाद आपका इंटरव्यू भी लिया जाता है परंतु वही Dsssb  में केवल आपको एग्जाम पास करना होता है। इसके लिए जब भर्तियां निकले तो आप नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

PRT ( Primary teacher) कैसे बनते हैं

PRT टीचर बनने के बाद आप एक से पांचवी तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने योग्य हो जाते हैं

Education Qualification

  • सीआईडी बनने के लिए आपके पास दो रास्ते हैं पहला
  • आपको 12th pass 50% marks के साथ होने अनिवार्य है।
  • इसके बाद आप D.El.Ed , Btc, Jbt (अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नाम से प्रचलित कोर्स) सकते हैं यह 2 साल का कोर्स होता है।
  • कोर्स के बाद सीटेट लेवल- 1 पास होना अनिवार्य है।

दूसरा तरीका

आप 12th pass के बाद मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री लेकर बीएड करके भी PRT टीचर बनने के लिए योग्य है।

Exam

  • Kvs
  • Up prt
  • Dsssb
  • Reet  

आदि अलग-अलग राज्यों में भर्तियां समय समय पर निकलती रहती है जहां आप एग्जाम पास कर PRT टीचर बन सकते हैं

Exam pattern

अलग-अलग भर्तियों के अनुसार अलग-अलग एग्जाम पैटर्न दिए गए हैं जिन्हें आप भर्ती आने पर Notifications के साथ चेक कर सकते हैं।
इस प्रकार आप अपनी इच्छा अनुसार  अध्यापक बन सकते हैं।अध्यापक का व्यवसाय को नोबल प्रोफेशन के नाम से भी संबोधित किया जाता है ,जो भविष्य के लिए हमारे बच्चों को तैयार करते हैं।

How to become a teacher in hindi 2023- निष्कर्ष ( Conclusion )

उपरोक्त आर्टिकल- How to become a teacher in hindi 2023 में हमने आपको बताया Teacher कैसे बनते हैं और Teacher कितने प्रकार के होते हैं यानी कि teacher kaise Bane in Hindi हमने आपको यह यह भी बताया PGT Teacher ( Post Graduate Teacher) कैसे बनते हैं, TGT ( Trained graduate teacher) कैसे बनते हैं और साथ ही PRT ( Primary teacher) कैसे बनते हैं टीचर बनने से संबंधित हमने आपको सारी चीजें पूरी detail में बता दी है अगर इसके अलावा भी आपको कुछ पूछना है तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं

What's Your Reaction?

like
7
dislike
1
love
5
funny
0
angry
1
sad
0
wow
1