पढ़ा हुआ याद कैसे रखे ? || How to remember To Read

पढ़ा हुआ याद कैसे रखे ?  || How to remember To Read

प्रिया विद्यार्थी आज हम आपके एक बड़े प्रश्न का उत्तर लाए हैं की याद कैसे करें और जो याद हो जाता है उसे लंबे समय तक याद कैसे रखें इसके लिए बहुत सारी चीजें हैं हमारे सामने वह आज हम आपको बताने वाले हैं

याद करने के लिए जो सबसे जरूरी चीज है वह एकाग्रता आपके अंदर एकाग्रता होनी चाहिए जिस समय आप याद कर रहे हो उस समय आप कोई और कार्य ना करें यह आपके लिए बहुत अच्छा होगा

कुछ बच्चे मन में याद कर लेते हैं लेकिन कुछ बच्चों को मन में याद नहीं होता तो उसके लिए वह तेज बोलते हैं तो आपको जैसे भी याद होता है आपके लिए मैं बढ़िया है अगर आपको तेज बोलकर याद होता है तो वह आपके लिए बढ़िया है लेकिन अगर उसके बावजूद भी आप को याद करने का मन नहीं करता तो क्या करना


आपको लाल कलम का इस्तेमाल करना चाहिए उससे आपको लिखने में रुचि बढ़ेगी और आप उससे काफी देर तक लिख सकते हो तो इस से होगा यह कि आप थोड़ा थोड़ा लिखना सीख जाओगे जिससे आपको याद भी करना आपको अच्छा लगेगा

अब हम यह कैसे चेक करेंगे कि आपको कितना याद हुआ है या नहीं इसके लिए आपको स्वयं का शिक्षक स्वयं बनना पड़ेगा उसके लिए आपको पहले याद करके उसके बाद लिखना है फिर देखना है कि कितना याद है फिर पुनः प्रयास करना है ऐसा करते-करते आपको आदत हो जाएगी याद करने की और आप अपने आप में सुधार करते चले जाना पुनः प्रयास करते चले जाना

पूरा पड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे - Click Here

What's Your Reaction?

like
70
dislike
5
love
27
funny
5
angry
2
sad
9
wow
17