Class 12th Home science ( प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा ) MCQ Term-1

Class 12th Home science ( प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा ) MCQ Term-1

1] शिशु लगभग ___ की आयु के दौरान किसी अनजान व्यक्ति को देखकर भयभीत होकर रोने लगता है |

A) 5-6 माह
B) 7-6 माह 
C) 8-12 माह
D) 2-6 माह 

Ans- C

2] माता - पिता की अनुपस्थिति में बच्चे की मूल जरूरतों को पूरा करने के लिए उसकी देखभाल करना ___ कहलाता है |

A) डे केअर
B) क्रेच 
C) संस्था
D) वैकल्पिक देख - रेख

Ans- D

3] जन्म से लेकर आठ वर्ष की आयु तक की अवस्था को __ माना जाता है ।

A) बाल्यावस्था
B) प्रौढ़ावस्था 
C)प्रारंभिक बाल्यावस्था
D) शैशवावस्था 

Ans- C

4] विकासात्मक परिवर्तनों के आधार पर प्रारंभिक बाल्यावस्था  __ भागों में बाँटा जाता है

A) 2
B) 3
C) 4
D) 5

Ans- A

5] जन्म से लेकर एक वर्ष की आयु तक की अवधि को  __कहते है, हालांकि कुछ विशेषज्ञ शैशवावस्था को __ वर्ष तक मानते है 

A) शैशवास्था, 2
B)  बाल्यावस्था, 3
C)  किशोरावस्था, 6
D) इनमे से कोई नही

Ans- A

6] ___  एक प्रकार की संस्थागत व्यवस्था होती है जिसे विशेषरूप से शिशुओं और छोटे बच्चों की घर में देखभाल करने वालों की अनुपस्थिति में वैकल्पिक देखभाल के लिए बनाया गया है ।

A) स्कूल
B) डेय केयर
C) शिशु केंद्र / क्रेच 
D) कोई नहीं

Ans- C

7] डे केयर सेंटर  क्या हैं ? 

A) बच्चों की घर में देखभाल करने वालों की अनुपस्थिति में वैकल्पिक देखभाल के लिए बनाया गया है ।
B)  एक प्रकार का पार्क 
C)  A व B दोनो 
D) दिन में देखभाल करने वाले केंद्र होते हैं जिनमें शिशुओं और विद्यालय पूर्व बच्चों की, घर में प्रमुख देखभालकर्ता की अनुपस्थिति में विद्यालय पूर्व वर्षों में देखभाल की जाती हैं 

Ans- D

8] दो से तीन वर्ष के बच्चों को  __ भी कहा जाता है । 

A)  शिशु
B)  टॉडलर
C) बालक
D) व्यस्क

Ans- B

9] __ तक के आयु के बच्चे को पूर्व - स्कूलगामी बच्चा या विद्यालय पूर्व बच्चा माना जाता है । 

A) 1 से 6 वर्ष 
B) 2 से 6 वर्ष
C)  a व b 
D)  इनमे से कोई नहीं

Ans- A

10]  प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा  कार्य क्षेत्र में उपलब्ध कुछ सामान्य सेवाएँ निम्न हैं- 

A) शिशु देखभाल केंद्र , डे - केयर सेंटर 
B) नर्सरी स्कूल , गैर - सरकारी संगठन  ( NGOs ) 
C) समेकित बाल - विकास सेवाएँ ( ICDS )
D) उपरोक्त सभी 

Ans- D

11] किसी वस्तु के अस्तित्व को न भूलने की क्षमता को कहते है ?

( A) अस्तित्वहीनता 
( B) स्थायित्व अस्तित्व
( C) वस्तु का स्थायित्व 
( D ) उपरोक्त सभी

Ans- C

12] सरकार द्वारा संचालित समेकित बाल विकास ( ICDS ) योजना के अन्तर्गत 

A) बालवाड़ियाँ कार्यरत है
B) आंगनवाड़ियाँ कार्यरत है
C) शिशु केन्द्र कार्यरत है
D) उपरोक्त सभी 

Ans- B

13] वैकल्पिक देख - रेख का अर्थ है

( A ) माता - पिता का विकल्प
( B ) माता - पिता की अनुपस्थिति में बच्चों की देखभाल का विकल्प
( C ) दादा - दादी का विकल्प
( D ) उपरोक्त सभी 

Ans- B

14] राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रूपरेखा ( National Curriculum Framework ) में प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा के मार्गदर्शी सिद्धांत कौन - कौन से हैं ?

( A ) सीखने का आधार खेल हो
( B ) शिक्षा का आधार कला हो 
( C ) बच्चों की विशिष्ट सोच - विशेषताओं को मान्यता देना 
( D ) उपरोक्त सभी

Ans-  D

15] NCF की फुल फॉर्म बताए ?

A)National  Caffe Food
B) National Central Framework
C) National Cook Federation
D) National Curriculum  Framework

Ans-  D

16] प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एव शिक्षा (ECCE)  के सिद्धांत हैं

A) सीखने का आधार खेल हो
B) शिक्षा का आधार कला हो
C) विशेषता के बजाय अनुभव को प्रमुखता
D) उपरोक्त सभी 

Ans-  D

17] बच्चो की रुचियों, प्रवर्तियो तथा क्षमताओं को ध्यान में रखकर शिक्षा प्रदान करना_____कहलाता है।

A) वयस्क केंद्रीत उपागम
B) बाल केंद्रित उपागम 
C) शिशु केंद्रित उपागम
D) इनमे से कोई नही 

Ans-  B

18] भारत सरकार _____ के अंतर्गत  छोटे बच्चो को विद्यालय पूर्व शिक्षा आंगनवाड़ियों  के द्वारा प्रदान की जाती है।

A) ICDS 
B) ICRS
C) ICTS
D) ICYS

Ans-  A

19] प्रारंभिक बाल्यवस्था  एव शिक्षा के मूल उद्देश्य है 

A) बच्चे का समग्र विकास
B) औपचारिक विद्यालयों के लिये तैयारी
C) महिलाओ एव बच्चो के लिए सहायक सेवाएं प्रदान करना 
D) उपरोक्त सभी 

Ans-  D

20] ___ ऐसी जगह है जहाँ बच्चे दूसरे बच्चो के साथ रहना पसंद करते है।

A) प्री स्कूल 
B) हाई स्कूल 
C) सेकेंडरी स्कूल 
D) इनमे से कोई नही

Ans-  A

VIDEO WATCH

What's Your Reaction?

like
117
dislike
13
love
39
funny
15
angry
10
sad
10
wow
35