Physical Education Planning In Sports खेलो में योजना Chapter 1st Class 12th

Physical Education Planning In Sports  खेलो में योजना Chapter 1st Class 12th

INTRODUCTION

बिना किसी योजना (PLANNING)  के किसी लक्ष्य (GOAL)  को प्राप्त कर पाना असंभव है |
जैसे : देश में पंचवर्षीय योजनाएं ( FIVE YEAR PLANS )
Meaning of planning - ( अर्थ ) 
योजना एक पूर्व निर्धारित प्रक्रिया है, जो किसी विशेष (SPECIAL) लक्ष्य (GOAL) को प्राप्त करने के लिए बनाई जाती है 
OBJECTIVES OF PLANNING  (उद्देश्य)
1- दबाव को कम करना
2- गलतियों की कम संभावना 
3- दक्षता में वृद्धि 
OBJECTIVES OF PLANNING  (उद्देश्य)
1- तालमेल में वृद्धि
2- खेल प्रदर्शन में सुधार 
3- गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण

खेल  समितियां

टूर्नामेंट्स के आयोजन के पूर्व खेल समितियां 
i) आयोजन समिति  (organizing committee)   
यह समिति खेल प्रतियोगिता के आयोजन तथा संचालन के लिए जिम्मेदार होती है था टूर्नामेंट्स के आयोजन से जुड़ा हर कार्य ‘आयोजन समिति’ द्वारा किया जाता है |
ii) प्रचार समिति  (publicity committee)   
प्रचार समिति का प्रमुख कार्य होता है की खेल प्रतियोगिताओं की तारीख (date) तथा प्रतियोगिता कहाँ होनी है उसका स्थान (venue) तथा प्रतियोगिता का समय (time) क्या होगा इन सब का प्रचार करना |
iii) क्रय समिति   (purchase committee)
इस समिति का मुख्य कार्य यह होता है की सभी खेल से सम्बंधित वस्तुओं और उपकरणों को खरीदना तथा खिलाडियों को उपलब्ध करवाना |
iv) तकनीक समिति  (technical committee) 
इस समिति में सभी तकनिकी अधिकारी होते है , जो मैदान की देख रेख करते हैं तथा मैदानों की lights की देखरेख करते हैं इसलिए इसे तकनिकी समिति कहा जाता है |
v) वित्तीय समिति  (financial committee)  
वित्तीय कमेटी का कार्य वित्तीय कार्य का देखभाल करना है, प्रतियोगिता में कुल आय और व्यव की देखभाल करना और विवरण रखना

टूर्नामेंट्स के दौरान समितियां  (during tournament) 
1- भोजन तथा आवास समिति 
2- स्वागत समिति 
3- परिवहन समिति
4-पुरस्कार समिति 
5- प्राथमिक उपचार  समिति 
6- समारोह समिति

टूर्नामेंट  के प्रकार  (types of tournament ) 
1- Knock out tournament 
2- League tournament 
3- Combination tournament 
यह ऐसा टूर्नामेंट होता है, की अगर इसमें कोई टीम कोई मैच हार जाती है
तो उस टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाता है, तथा खेलने का दूसरा मौका नहीं दिया जाता 
Knockout tournament   ( उद्देश्य )
1- सर्वश्रेष्ठ दल का पता लगाना 
2- दर्शकों का मनोरंजन 
3- भाईचारे की भावना का विकास 
4- बेहतर खेल प्रदर्शन 

Knock out tournament  ( लाभ )

1- मैंचों की जल्दी समाप्ति
2- श्रेष्ठ प्रदर्शन
3- समय की बचत 
4- कम खर्चीले 

श्रेष्ठ प्रदर्शन   (best performance) 
इन टूर्नामेंट्स में अगर कोई टीम एक बार हार जाए तो वह सीधा बाहर कर दी जाती है उसे खेलने का दूसरा मौका नहीं मिलता और बाहर होने के डर से हर टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन देती है |
मैंचों की जल्दी समाप्ति  (early finishing ) 
नॉकआउट टूर्नामेंट का तीसरा लाभ यह होता है की इन टूर्नामेंट्स से समय की काफी बचत होती है क्योंकि इनमे मैंचों की संख्या काफी कम होती है इसलिए मैच जल्दी समाप्त हो जाते हैं |
Knock out tournament   ( हानि  )
1- Interest (रुचि) की कमी  
2- कम मैच 
3- अत्याधिक दबाव 

1) कम मैच
नॉकआउट टूर्नामेंट की पहली हानि यह है कि इसमें बहुत बार अच्छी टीम जल्दी बाहर हो जाती है और मैचों की संख्या बहुत कम होती है
ii) Interest (रुचि) की कमी 
बहुत बार मजबूत टीम टूर्नामेंट की शुरुआत में ही मैच हारने के कारण बाहर हो जाती है जिसके कारण कमजोर टीम फाइनल में पहुँच जाती है और दर्शकों को कमजोर टीम का फाइनल देखने में interest नहीं आता |
iii) अत्याधिक दबाव   (pressure)   
नॉकआउट टूर्नामेंट में एक बार भी हारने के बाद खेलने का दूसरा मौका नहीं मिलता इसलिए सभी टीमों पर अत्यधिक दबाव होता है और बहुत बार दबाव में प्रदर्श अच्छा नहीं हो पाता |

League tournament

इसे राउंड रोबिन टूर्नामेंट भी कहा जाता है , इसमें हिस्सा लेने वाली हर टीम दूसरी टीम के साथ खेलती है 
और डबल लीग टूर्नामेंट में हर टीम दूसरी टीम के साथ दो बार खेलती है | 

League tournament – लाभ

1- योग्य टीम 
2- खेलने का अच्छा मौका 
3- अधिक प्रसिद्धि (popularity)
4- बहुत सारे मैच 

1- योग्य टीम
लीग टूर्नामेंट का पहला लाभ यह होता है कि इसका फॉर्मेट काफी अच्छा होता है जिसके कारण जो टीम अच्छी होती है और योग्य होती है एवं मजबूत होती है वही टीम फाइनल में पहुंचती है
2- खेलने का अच्छा मौका   
लिक टूर्नामेंट का तीसरा लाभ यह होता है की लीग टूर्नामेंट सबसे पॉपुलर टूर्नामेंट होता है जैसे IPL लीग टूर्नामेंट का सबसे अच्छा उदाहरण है काफी लंबे समय तक चलते हैं इसलिए इनकी popularity अधिक होती है। 
3- अधिक प्रसिद्धि (popularity) 
लीग टूर्नामेंट का तीसरा लाभ यह होता है की लीग टूर्नामेंट सबसे पॉपुलर टूर्नामेंट होता है जैसे IPL लीग टूर्नामेंट का सबसे अच्छा उदाहरण है काफी लंबे समय तक चलते हैं इसलिए इनकी popularity अधिक होती है।
iv) बहुत सारे मैच  
ये ऐसे टूर्नामेंट्स होते हैं जो काफी लम्बे समय तक चलते हैं और इनमे बहुत सारे मैच खेले जाते हैं इसलिए दर्शक भी खेलों का आनंद ज्यादा दिनों तक ले पाते हैं और खिलाड़ी भी अच्छी तरह से अपना प्रदर्शन दिखा पाते हैं |

COMBINATION TOURNAMENT

COMBINATION TOURNAMENT  एक ऐसा tournament होता है जिसमे पहले सभी मैच अलग अलग जोन के आधार पर खेले जाते हैं
और फिर हर जोन की विजेता टीम अथवा खिलाड़ी बाद में राष्ट्रीय स्तर पर एक साथ एक जगह पर भाग लेते हैं |
हमारे स्कूल के बच्चे ZONAL LEVEL पर खेलते हैं तथा ZONAL LEVEL के बाद STATE LEVEL पर अलग अलग ZONE के खिलाड़ी एक टीम में खेलते हैं  |

COMBINATION TOURNAMENT

1- Knock out CUM KNOCKOUT  tournament 
2- LEAGUE CUM LEAGUE tournament 
3- KNOCKOUT CUM League tournament 
4- LEAGUE CUM KNOCKOUT tournament 

KNOCKOUT CUM KNOCKOUT TOURNAMENT

सभी टीमों को 4 जोन में बराबर बाँट दिया जाता है | फिर प्रत्येक जोन की टीम नाकआउट के आधार पर खेलती है |
इसके बाद प्रत्येक जोन की विजेता टीम दूसरे जोन की विजेता (WINNER) टीम के साथ नाकआउट के आधार पर खेलती है |
अंत में जीतने वाली टीम INTERZONAL विजेता कहलाती है 

सभी टीमों को 4 जोन में बराबर बाँट दिया जाता है | फिर प्रत्येक जोन की टीम लीग के आधार पर खेलती है |
इसके बाद प्रत्येक जोन की विजेता टीम दूसरे जोन की विजेता (WINNER) टीम के साथ लीग के आधार पर खेलती है |
अंत में जीतने वाली टीम INTERZONAL विजेता कहलाती है 

सभी टीमों को 4 जोन में बराबर बाँट दिया जाता है | फिर प्रत्येक जोन की टीम नाकआउट के आधार पर खेलती है |
इसके बाद प्रत्येक जोन की विजेता टीम दूसरे जोन की विजेता (WINNER) टीम के साथ लीग के आधार पर खेलती है |
अंत में जीतने वाली टीम INTERZONAL विजेता कहलाती है 

सभी टीमों को 4 जोन में बराबर बाँट दिया जाता है | फिर प्रत्येक जोन की टीम लीग के आधार पर खेलती है |
इसके बाद प्रत्येक जोन की विजेता टीम दूसरे जोन की विजेता (WINNER) टीम के साथ नाकआउट के आधार पर खेलती है |
अंत में जीतने वाली टीम INTERZONAL विजेता कहलाती है | 

VIDEO WATCH

ANY PROBLEM CLICK HERE

What's Your Reaction?

like
396
dislike
50
love
156
funny
32
angry
31
sad
38
wow
155