Economics Class 12th Chapter 1st Macro ( समष्टि अर्थशास्त्र ) Notes in Hindi ( परिचय )

Economics Class 12th Chapter 1st Macro ( समष्टि अर्थशास्त्र ) Notes in Hindi ( परिचय )

उपभोक्ता वस्तुएं (Consumer Goods)

उपभोक्ता वस्तुएं वह वस्तुएं होती है जो मानवीय आवश्यकताओं को प्रत्यक्ष रूप से संतुष्ट करती है इनका प्रयोग अन्य वस्तुओं के उत्पादन के लिए नहीं होता है

टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं (Durable Consumption Goods)

यह वे वस्तुएं होती है जिनका उपयोग कई वर्षों तक किया जाता है - उदाहरण
1- T.V 
2- Car

अर्ध-टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं (Semi-Durable consumption goods )

यह वह वस्तुएं होती है जिनका प्रयोग 1 वर्ष या उससे कुछ और समय के लिए किया जाता है
1- कपड़े
2- फर्नीचर

गैर टिकाऊ अथवा एकल उपभोग वस्तुएं ( Non-Durable or Single Use Consumption Goods )

यह ऐसी वस्तुएं होती है जिनका केवल एक ही बार प्रयोग किया जाता है
1- इंजेक्शन

सेवाएं (Service )

सेवाएं वे गैर भौतिक वस्तुएं होती है जो मानवीय आवश्यकताओं को प्रत्यक्ष रूप से संतुष्ट करती है
1- डॉक्टर
2- वकील

पूंजीगत वस्तुएं (Capital Goods)

पूंजीगत वस्तुएं वे वस्तुएं होती है जिन का उत्पादन की प्रक्रिया में कई वर्षों तक प्रयोग किया जाता है यह उत्पादक की स्थिर परिसंपत्तियां होती है इन वस्तुओं के प्रयोग में इनका मूल्यह्रास होता है ( अगर हम इनका प्रयोग करते हैं तो इन वस्तुओं का मूल्यह्रास होता है) उदाहरण प्लांट तथा मशीनरी
1- मशीनरी
2- प्लांट

मध्यवर्ती वस्तुएं (Intermediate Goods)

मध्यवर्ती वस्तुएं वह वस्तुएं होती है जिन्होंने अभी तक उत्पादन की सीमा रेखा को पार नहीं किया है अभी इन वस्तुओं के मूल्य पूरी तरह तय नहीं है अभी इनका मूल्य बढ़ाना बाकी है यह अभी अंतिम-प्रयोग करता द्वारा इस्तेमाल करने के लिए तैयार नहीं है

अंतिम वस्तुएं (Final Goods)

अंतिम वस्तुएं वे वस्तुएं होती है जो उत्पादन की सीमा रेखा (Boundary Line of Production) को पार कर चुकी है और अपने अंतिम प्रयोग कर्ताओं Final User द्वारा इस्तेमाल के लिए तैयार है।

निवेश (Investment)

निवेश से अभिप्राय उत्पादक द्वारा ऐसी सभी वस्तुओं की खरीद पर किए गए व्यय से है जिसमें उसके पूंजी के स्टॉक में वृद्धि होती है।

मूल्यह्रास (Depreciation)

मूल्यह्रास से अभिप्राय एक लेखा वर्ष में (सामान्य टूट-फूट) और (आकस्मिक हानि) के कारण स्थाई पूंजी के मूल्य में होने वाली कमी से हैं

प्रत्याशित अप्रचलन (Expected Obsolescence)

जैसे प्रौद्योगिकी में परिवर्तन मांग में परिवर्तन उदाहरण-Black And White T.V बनाने वाला प्लांट तब अप्रचलित हो जाता है जब Colour T.V की खोज हो जाती है
(सफल)- रंगीन टीवी (असफल) - ब्लैक एंड व्हाइट टीवी

अप्रत्याशित अप्रचलन (Unexpected Obsolescence )

1) जैसे बाढ़, प्राकृतिक आपदाएं, भूकंप तथा आग
2) आर्थिक मंदी के कारण परिसंपत्तियों के बाजार मूल्य में गिरावट

परिवार क्षेत्र (Household Sector)

इसमें वस्तुओं तथा सेवाओं के उपभोक्ताओं को सम्मिलित किया जाता है

उत्पादक क्षेत्र (Producers Sector)

इसमें अर्थव्यवस्था की सभी उत्पादन करने वाली इकाइयां (फर्मे) शामिल होती है

सरकारी क्षेत्र (Government Sector)

कल्याण के काम करने के लिए एजेंसी के रूप में तथा उत्पादक के रूप में सरकार सम्मिलित होती है।

1.1 समष्टि अर्थशास्त्र का उद्भव

समष्टि अर्थशास्त्र का एक अलग शाखा के रूप में उद्भव ब्रिटिश अर्थशास्त्री जॉन मेनार्ड कीन्स की प्रसिद्ध पुस्तक द जर्नल थ्योरी ऑफ एंप्लॉयमेंट, इंटरेस्ट एंड मनी के 1936 ईं में प्रकाशित होने के बाद हुआ ! उसके बाद 1929 की महामंदी और उसके बाद के वर्षों में देखा गया कि यूरोप और उत्तरी अमेरिका के देशों में रोजगार के स्तरों में बहुत ज्यादा गिरावट आई इसका प्रभाव दुनिया के अन्य देशों पर भी पड़ा ! बाजार में वस्तुओं की मांग कम थी और कारखाने बेकार पड़े थे श्रमिकों को काम से निकाल दिया गया था संयुक्त राज्य अमेरिका में 1929 से 1933 तक बेरोजगारी की दर 3% से बढ़कर 25% हो गई थी ! इस घटनाओं ने अर्थशास्त्रियों को नए तरीकों से अर्थव्यवस्था के कार्य के संबंध में सोचने को प्रेरित किया  इसी प्रकार से समष्टि अर्थशास्त्र जैसे विषय का उद्भव हुआ।

1.2 समष्टि अर्थशास्त्र की वर्तमान पुस्तक का संदर्भ

तो इसमें हम जानेंगे पूंजीवादी अर्थव्यवस्था के बारे में पूंजीवादी अर्थव्यवस्था की परिभाषा कुछ इस प्रकार है
1 ) इसमें उत्पादन के साधनों पर निजी स्वामित्व होता है
2) पूंजीवादी देश पिछले तीन से चार सौ साल के दौरान अस्तित्व में आए वर्तमान में भी उत्तरी अमेरिका, यूरोप और एशिया के कुछ ही देश पूंजीवादी देशों की श्रेणी में आते हैं। इस पुस्तक में उत्पादन इकाइयों को फर्म कहा जाता है।
3) इनका मुख्य उद्देश्य वस्तुओं तथा सेवाओं का उत्पादन करके बाजार में उनको बेचना और उससे ज्यादा से ज्यादा लाभ कमाना होता है

VIDEO WATCH

ANY PROBLEM CLICK HERE

What's Your Reaction?

like
327
dislike
41
love
128
funny
39
angry
33
sad
55
wow
101