बोर्ड एग्जाम में स्टूडेंट्स क्या गलतियाँ करते हैं || Common exam mistakes to avoid

Dear Students
परीक्षाओं का दौर शुरु हो चुका हैं आप सभी पूरी मेहनत के साथ तैयारी भी कर ही रहे हैं
लेकिन आपकी तैयारी में कुछ कमियाँ होने के कारण आप Board Exams में अक्सर कुछ गलतियां कर बैठते हैं जिसका परिणाम यें होता हैं कि आपके मार्क्स अच्छे नहीं आते.
Board Exam विद्यार्थी के जीवन में महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता हैं जिसका असर भविष्य कि योजनाओं पर पड़ता हैं यही Board Exam भावी जीवन में करियर के निर्माण में मददगार साबित होते हैं
इसी वजह से बच्चों से Board Exam में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद की जाती हैं इन उम्मीदों और अपेक्षाओं के चलते बच्चों में अच्छा खासा तनाव पैदा हो जाता हैं जो Baord Exam के प्रति डर पैदा कर देता हैं
यें डर Baord Exam में कई गलतियां करवा देता हैं
Board Exam लिखते समय बच्चे काफ़ी Common Mistakes करते हैं जिसकी वजह से कड़ी मेहनत के बावजूद भी बेहतरीन परीक्षा नहीं लिख पाते
आज हम इसी के बारे में बताने जा रहे हैं की बोर्ड एग्जाम में स्टूडेंट्स क्या गलतियाँ करते हैं - What Are The Common Mistakes Students Make in Board Exams?
यहाँ आप जानेगे कि किस प्रकार से Board Exams में Common Mistakes से बचा जा सकता हैं
1) परीक्षा शुरू होने से पहले के समय का सही इस्तेमाल -( Proper use of Time Before the Commencement of the Examination)
Board Exam में बच्चों को Question Paper 15 मिनट पहले सिर्फ पढ़ने के लिए दिया जाता हैं Board की तरफ से यें समय आपको आगे की रणनीति तैयार करने के लिए दिया जाता हैं
ताकि आप अपने 3 घंटो का इस्तेमाल बखूबी कर सके लेकिन विद्यार्थी बस Question Paper को पढ़ने में 15 मिनट गवा देते हैं जिसकी वजह से विद्यार्थी कंफ्यूज हो जातें हैं कहा से शुरू करे और कैसे.
2) सवालो को सही से पढ़ने और समझने में चूक होना - (Misreading and understanding the questions )
परीक्षा के दबाव में और समय सीमा के रहते छात्र अक्सर बिना सवाल को समझे उत्तर लिखना शुरू कर देते है
दरअसल Exam का माहौल काफ़ी हद तक दिमाग़ की सतर्कता को प्रभावित करता हैं छात्र समय पर परीक्षा पूरी करने के चक़्कर में सवाल को सही से समझने की जरूरत नहीं समझते
और सवाल गलत attempt होने से महत्वपूर्ण अंक खो देते हैं
3) Word Limit का ना ध्यान रखना-( Don't care about word Limit )
अक्सर बच्चों में यें धारणा बनी होती है कि Board Exam में बड़े बड़े उत्तर लिखने से अच्छे मार्क्स आते हैं जिसकी वजह से उनका Question Paper समय पर पूरा नहीं हो पता और कुछ सवाल छूट जातें हैं
एग्जामिनर आपके उत्तर में लिखें सही Concept को अंक देते हैं ना की आपके द्वारा लिखी गयी कहानियो को.
आपके बड़े बड़े उत्तरों में Key Points तलाश करना एग्जामिनर के लिए मुश्किल होता हैं जिसकी वजह से आपके मार्क्स काट लिए जातें हैं
4) परीक्षा के 3 घंटे का पूर्ण उपयोग - Full use of 3 hours of Exam
Exam में दिए गए 3 घंटो का सही इस्तेमाल करना बेहद जरुरी होता हैं लेकिन छात्र इस समय को ठीक से मैनेज नहीं कर पाते हैं डर और घबराहट के चलते छात्र word limit और allotted Time को ध्यान में नहीं रखते और उनका पेपर अधूरा रह जाता हैं
इसलिए Board Exam में Question paper के सभी Part का समय बाट लें और फिर उन्हें समय के अनुसार लिखते चले जाए. इस तरह आपका paper वक़्त से पहले पूरा हो जायगा
5) गलत डाटा को copy करना - (copying wrong data )
परीक्षा का डर और तनाव Board Exam में इतना हावी होता हैं कि छात्र गणित या आकड़ो से जुड़े सवाल को गलत कर बैठते हैं
क्योकि आपका ध्यान पेपर पूरा करने पर होता हैं और डाटा गलत copy करने से आपका पूरा सवाल गलत हो जाता हैं इसलिए सवाल में दी गयी सभी इनफार्मेशन को सही से copy करें ताकि गलती की गुंजाइश ही ना रहे
6) लिखावट - Handwriting
Baord Exam में पेपर को समय पर पूरा करने के लिए छात्र जल्दी जल्दी लिखते हैं जिसके कारण उनकी लिखावट खराब हो जाती हैं जरुरी नहीं हैं
कि हर किसी का लेखन साफ हो लेकिन लिखते वक़्त इतनी कोशिश जरूर करनी चाहिए ताकि आपकी लिखावट एग्जामिनर को समझ आ जाए
7) सभी प्रश्नों को हल करना
Board Exam में अक्सर छात्र ऐसी गलतियां करते हैं जो प्रश्न उन्हें आते हैं केवल उन्हें ही हल करते हैं और जो नहीं आता उसे छोड़ आते हैं
कोशिश करिये सभी सवाल attempt हो ताकि आपके मार्क्स में बढ़ोतरी हो सके सवाल छोड़ने से नुकसान ही होता हैं
8) गलतियों से बचना -(Avoid mistakes)
Board Exam में छात्रों से कई सबसे सामान्य गलतियां होती हैं जिसमे से एक हैं पेज पर काटा पीटी करना, छात्र कुछ लिखता हैं फिर उसे काट देता हैं जिस से एग्जामिनर पर गलत इम्पैक्ट पड़ता हैं तो ऐसी गलतियां करने से बचें
जो भी लिखें सोच समझ कर लिखें
9) सवालों में ना उलझें -(Don't Bother with Questions)
कई बार ऐसा होता हैं कि छात्र किसी सवाल का जवाब लिखना शुरू करते हैं और फिर भूल जातें हैं बहुत देर तक याद करते हैं कि आगे क्या लिखें पर याद नहीं आता
ऐसी स्थिति में उस सवाल वहीं छोड़ कर दूसरा सवाल करना शुरू करे. जब आपको जवाब याद आये तब आप उस अधूरे सवाल को पूरा कर लें
ऐसे आप समय का सही इस्तेमाल कर पायगे और आपका समय का नुकसान भी नहीं होगा
10) पेपर रिवाइज करना - (Revise paper)
अपने समय को इस तरह से बाट लें ताकि अंत में आप अपनी Answer Sheet रिवाइज कर पाए कई बार आता हुवा सवाल हम जल्द बाजी में नहीं कर पाते या एक्स्ट्रा शीट जो हमने ली होती वो Attach करना भूल जातें हैं छात्र अक्सर ऐसी गलतियां करते हैं
उपरोक्त गलतियां छात्रों द्वारा की गयी सामान्य गलतियां जो अक्सर देखने को मिलती हैं अगर आप चाहते हैं की आपके द्वारा की गयी मेहनत आपको पूरा पूरा फल दे तो कोशिश करें उपरोक्त गलतियां आप ना करें
आशा करते हैं हमारे द्वारा दी गयी जानकारी
बोर्ड एग्जाम में स्टूडेंट्स क्या गलतियाँ करते हैं - What Are The Common Mistakes Students Make in Board Exams?
आपको पसंद आयी होंगी!कृपया इस जानकरी को अपने दोस्तों के साथ साँझा करें
What's Your Reaction?






